Credit Cards

IPL Retention 2022 Live Updates: राशिद खान को नहीं रिटेन करेगी हैदराबाद, हार्दिक की भी मुंबई से हो सकती है छुट्टी!

IPL Retention Live Updates: मौजूदा 8 टीमों के लिए खिलाड़ियों को रिटेन करने की आखिरी समय सीमा आज है

अपडेटेड Nov 30, 2021 पर 3:10 PM
Story continues below Advertisement
IPL Retention 2022 Live Updates

IPL Retention 2022 Live Updates: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मेगा ऑक्शन (IPL 2022 Mega Auction) से पहले आईपीएल की मौजूदा 8 टीमों के सामने एक मुश्किल चुनाव का समय है और वह चुनाव यह है कि वे अपने किन खिलाड़ियों को रिटेन करें। मौजूदा 8 टीमों के लिए खिलाड़ियों को रिटेन (IPL 2022 Retention) करने की आखिरी समय सीमा आज यानी मंगलावर है। नियमों के मुताबिक एक टीम अधिकतम 4 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है। इसमें भी भारतीय खिलाड़ियों की संख्या 3 से अधिक नहीं हो सकती है, जबकि 2 से अधिक विदेशी खिलाड़ियों को नहीं रिटेन किया जा सकता है।

बता दें कि रिटेंशन प्रक्रिया खत्‍म होने के बाद ही आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्‍शन (IPL 2022 Mega Auction) का कार्यक्रम तय किया जाएगा। आईपीएल 2022 में दो नई टीमें लखनऊ और अहमदाबाद भी डेब्‍यू करेंगी और रिलीज खिलाड़ियों को पूल में डालने के बाद दोनों नई फ्रेंचाइजियों को ऑक्‍शन से पहले 3 खिलाड़ियों को चुनने का मौका दिया जाएगा।

रिटेन खिलाड़ी को मिलेगा इतना पैसा

सभी टीमों को खिलाड़ियों को रिटेन करने के एवज में मोटी रकम खर्च करनी पड़ेगी। अगर कोई टीम 4 खिलाड़ियों को रिटेन करने की अधिकतम सीमा चुनती है तो उसे कुल 42 करोड़ रुपये खर्च करने होंगे। नियमों के मुताबिक, सबसे पहले रिटेन के लिए चुने गए खिलाड़ी को 16 करोड़, दूसरे नंबर पर रिटेन के लिए चुने गए खिलाड़ी को 12 करोड़, तीसरे नंबर पर रिटेन के लिए चुने गए खिलाड़ी को 8 करोड़ और चौथे स्थान पर रिटेन के लिए चुने गए खिलाड़ी को उसकी सेवाओं के लिए 6 करोड़ रुपये मिलेंगे।


वहीं अगर कोई टीम सिर्फ तीन खिलाड़ियों को रिटेन के लिए चुनती है, तब उसे 33 करोड़ रुपये खर्च करने होंगे। इस स्थिति में पहले नंबर पर चुने गए प्लेयर को 15 करोड़, दूसरे नंबर पर चुने गए खिलाड़ी को 11 करोड़ और तीसरे नंबर पर चुने गए खिलाड़ी को 7 करोड़ रुपये मिलेंगे।

अगर कोई टीम सिर्फ दो खिलाड़ियों को रिटेन के लिए चुनती है, तब उसे अपने पर्स से 24 करोड़ रुपये खर्च करने होंगे। इस केस में पहले नंबर पर रिटेन किए गए प्लेयर को 14 करोड़ और दूसरे नंबर पर रिटेन किए गए प्लेयर को 10 करोड़ रुपये मिलेंगे। वहीं अगर कोई टीम सिर्फ एक खिलाड़ी को रिटेन करती है, तो उसे उस खिलाड़ी को 14 करोड़ रुपये देने होंगे।

कौन सी टीम किस खिलाड़ी को करेगी रिटेन?

अभी तक किसी भी टीम ने आधिकारिक तौर पर यह सूची जारी नहीं की है कि वह किस खिलाड़ी को रिटेन करने वाली है। हालांकि सूत्रों के हवाले से ऐसे कई रिपोर्टें आई हैं, जिसमें यह बताया गया है कि कौन सी टीम किस खिलाड़ी को रिटेन करने की योजना बना रही है।

- चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings)

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक चेन्नई सुपर किंग्स अपने कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी के अलावा रविंद्र जडेजा, ऋतुराज गायकवाड़ को रिटेन कर सकती है। इसके अलावा वह इंग्लैंड के ऑल राउंडरों मोइन अली और सैम करन में से किसी को एक रिटेन करने पर विचार कर रही है।

- दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals)

रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली ने अपने कैप्ट ऋषभ पंत को रिटेन करने का फैसला किया है। इसके अलावा टीम अक्षर पटेल, पृश्वी शॉ और एनरिक नॉर्टजे के नाम पर विचार कर रही है।

- मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians)

पांच बार की आईपीएल विजेता मुंबई इंडियंस अपने कप्तान रोहित शर्मा, तेज गेंदबाद जसप्रीत बुमराह को रिटेन करेगी। इनके अलावा विकेटकीपर बैट्समैन ईशान किशन, सुर्य कुमार यादव और वेस्टइंडीज के प्लेयर केरन पोलार्ड के नाम की भी चर्चा है। हार्दिक पांड्या को रिटेन किए जाने की चर्चा नहीं थी।

- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore)

RCB की तरफ से पूर्व कैप्टन विराट कोहली, ग्लैन मैक्सेवल और युजवेंद्र चहल को रिटेन किए जाने की उम्मीद की जा रही है। इसके अलावा देवदत्त पड्डीकल, मोहम्मद सिराज और हर्षल पटेल में से भी किसी एक को रिटेन करने की चर्चा है।

- राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals)

राजस्थान की टीम अगले सीजन के लिए अपने कैप्टन सैंजू सैंपसन को रिटेन कर सकती है। इसके अलावा जोस बटलर और बेन स्टोक्स को भी रिटेन किया जा सकता है।

- सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad)

शुरुआत में ऐसी खबरें थी कि हैदराबाद की टीम केन विलियम्सन और राशिद खान को रिटेन के लिए चुन सकती है। हालांकि अब खबर आ रही है टीम डेविड वार्नर के अलावा राशिद खान को भी रिटेन के लिए नहीं चुनेगी। इनकी जगह उमरान मलिक और अब्दुल समद को रिटेन करने की चर्चा है।

- कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders)

कोलकाता इस बार बोली में के दौरान किस नए कैप्टन की तलाश करेगा। वहीं इस समय वह सिर्फ सुनील नारायण और वरुण चक्रवर्ती को रिटेन कर सकती है। एंद्रे रसल, शुभमन गिल और वेंकेटश अय्यर के नाम की भी चर्चा है।

- पंजाब किंग्स (Punjab Kings)

रिपोर्ट्स के मुताबिक पंजाब की टीम काफी उलझन में है कि वह इस खिलाड़ी को रिटेन करे। ऐसी रिपोर्ट है कि के एल राहुल अगले सीजन से किसी और टीम के साथ खेलना चाहते हैं। कहा जा रहा है कि लखनऊ की टीम ने केएल राहुल से संपर्क किया है। ऐसे में टीम सिर्फ मयंक अग्रवाल को रिटेन कर सकती है।

IPL 2022 Retention किस समय शुरू होगा?

IPL 2022 Retention भारतीय समयानुसार रात 9.30 बजे शुरू होगा।

IPL 2022 Retention का लाइव प्रसारण कहां देखें?

आईपीएल 2022 रिटेंशन का लाइव प्रसारण स्‍टार स्‍पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है।

IPL 2022 Retention की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं?

आईपीएल 2022 रिटेंशन की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर देख सकते हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।