Get App

क्या विराट कोहली की जगह केएल राहुल को सौंपी जाएगी टेस्ट कप्तानी की कमान, BCCI के पूर्व अधिकारी ने दिया बड़ा बयान

कोहली ने शनिवार शाम को भारतीय टीम की टेस्ट कप्तानी छोड़कर क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया था

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 17, 2022 पर 6:01 PM
क्या विराट कोहली की जगह केएल राहुल को सौंपी जाएगी टेस्ट कप्तानी की कमान, BCCI के पूर्व अधिकारी ने दिया बड़ा बयान
BCCI के पूर्व सचिव संजय जगदाले ने अगले टेस्ट कप्तान के तौर पर केएल राहुल को बनाने का सुझाव दिया है

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के पूर्व सचिव संजय जगदाले (Sanjay Jagdale) ने सोमवार को सुझाया कि भारत के अगले टेस्ट कप्तान के तौर पर केएल राहुल (KL Rahul) को विराट कोहली (Virat Kohli) की जगह दी जानी चाहिए, क्योंकि 29 साल के सलामी बल्लेबाज लंबे समय तक यह जिम्मेदारी संभालने में सक्षम हैं।

जगदाले ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से कहा कि मेरा मानना है कि भारत का अगला टेस्ट कप्तान ऐसा होना चाहिए जो लंबे समय तक यह जिम्मेदारी संभाल सके। इस पैमाने के मुताबिक मैं देश के अगले टेस्ट कप्तान के रूप में केएल राहुल का नाम सुझाना चाहूंगा।

पूर्व राष्ट्रीय चयनकर्ता ने कहा कि राहुल ने क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में अच्छा प्रदर्शन किया है और भारत के साथ ही विदेशी सरजमीन पर भी रन बनाए हैं। जगदाले ने जोर देकर यह भी कहा कि बीसीसीआई और चयनकर्ताओं को सुनिश्चित करना चाहिए कि अरबों रुपये के कारोबार से जुड़ी टी20 लीग आईपीएल के शक्ति केंद्र भारत के राष्ट्रीय क्रिकेट के नीति निर्धारण में कोई दखल न दे सकें।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें