Pak vs SL: पाक पर लगा रहे क्रिकेट प्रेमी चीटिंग का आरोप, बाबर की सेना को सुना रहे खरी-खोटी

श्रीलंका और पाकिस्तान का मुकाबला 10 अक्टूबर को हैदराबाद में हुआ। भेल ही इस मैच को पाकिस्तान जीत गया हो लेकिन क्रिकेट प्रेमियों को इस मैच में गड़बड़ दिखाई दी। दरअसल कुसल मेंडिस का बाउंड्री के पास लपका गया कैच संदेह के घेरे में है। सोशल मीडिया पर फैंस पाक क्रिकेटरों के द्वारा बाउंड्री खिसकाने का आरोप लगा रहे हैं।

अपडेटेड Oct 11, 2023 पर 12:59 PM
Story continues below Advertisement
पाकिस्तान छह विकेटों से श्रीलंका से जीता।

10 अक्टूबर को राजीव गांधी स्टेडियम हैदराबाद में श्रीलंका और पाकिस्तान की भिड़ंत हुई। इस मैच को जीतने के लिए दोनों टीमों ने एड़ी चोटी का जोर लगा दिया। पाकिस्तान के खिलाफ कुसल मेंडिस ने 77 गेंदों पर 122 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली। कुसल मेंडिस को आउट करने पर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ी हुई है। हसन अली की गेंद पर इमाम उल हक ने बाउंड्री के पास कुसल मेंडिस का कैच पकड़ा। सोशल मीडिया पर लोगों का कहना है कि इमाम उल हक ने साफ कैच नहीं पकड़ा।

View this post on Instagram

A post shared by ICC (@icc)

पाकिस्तानी टीम पर लगे चीटिंग के आरोप


सोशल मीडिया पर यूजर्स जमकर बाबर की सेना को भला बुरा कह रहे हैं। क्रिकेट प्रेमियों के मुताबिक कुसल मेंडिस नॉटआउट थे। कुछ लोगों ने नोटिस किया कि बाउंड्री लाइन को खिसकाया गया था। लोग कुसल मेंडिस के शॉट को छक्का बता रहे हैं। कुछ लोगों के मुताबिक बाउंड्री लाइन के साथ छेड़छाड़ की गई थी।

सरयू नदी के घाट पर महिला ने लगाए ठुमके, इंटरनेट पर मचा बवाल

लंकाई बल्लेबाजों ने पाकिस्तानी गेंदबाजों के छुड़ा दिए पसीना

पाक बनाम श्रीलंका के मुकाबले की बात करें तो टॉस जीने के बाद श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। श्रीलंका ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 344 रन बनाए। पाकिस्तान को जीतने के लिए  345 रनों का लक्ष्य दिया गया। श्रीलंका की टीम ने फील्डिंग के दौरान काफी ज्यादा गलतियां की। मोहम्मद रिजवान और साउद शकील के कैच को कई बार छोड़ा। मोहम्मद रिजवान ने 121 गेंदों में  131 रनों की पारी खेली। पाकिस्तान छह विकेटों से श्रीलंका से जीता।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Oct 11, 2023 12:54 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।