10 अक्टूबर को राजीव गांधी स्टेडियम हैदराबाद में श्रीलंका और पाकिस्तान की भिड़ंत हुई। इस मैच को जीतने के लिए दोनों टीमों ने एड़ी चोटी का जोर लगा दिया। पाकिस्तान के खिलाफ कुसल मेंडिस ने 77 गेंदों पर 122 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली। कुसल मेंडिस को आउट करने पर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ी हुई है। हसन अली की गेंद पर इमाम उल हक ने बाउंड्री के पास कुसल मेंडिस का कैच पकड़ा। सोशल मीडिया पर लोगों का कहना है कि इमाम उल हक ने साफ कैच नहीं पकड़ा।
सोशल मीडिया पर यूजर्स जमकर बाबर की सेना को भला बुरा कह रहे हैं। क्रिकेट प्रेमियों के मुताबिक कुसल मेंडिस नॉटआउट थे। कुछ लोगों ने नोटिस किया कि बाउंड्री लाइन को खिसकाया गया था। लोग कुसल मेंडिस के शॉट को छक्का बता रहे हैं। कुछ लोगों के मुताबिक बाउंड्री लाइन के साथ छेड़छाड़ की गई थी।
लंकाई बल्लेबाजों ने पाकिस्तानी गेंदबाजों के छुड़ा दिए पसीना
पाक बनाम श्रीलंका के मुकाबले की बात करें तो टॉस जीने के बाद श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। श्रीलंका ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 344 रन बनाए। पाकिस्तान को जीतने के लिए 345 रनों का लक्ष्य दिया गया। श्रीलंका की टीम ने फील्डिंग के दौरान काफी ज्यादा गलतियां की। मोहम्मद रिजवान और साउद शकील के कैच को कई बार छोड़ा। मोहम्मद रिजवान ने 121 गेंदों में 131 रनों की पारी खेली। पाकिस्तान छह विकेटों से श्रीलंका से जीता।