World Cup 2023: चेक करें वॉर्म अप मैच का पूरा शेड्यूल, इन दिन अभ्यास मैच खेलने उतरेगी टीम इंडिया

World Cup 2023: 30 सितंबर को, भारत का मुकाबला इंग्लैंड से बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में होगा। वहीं तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला नीदरलैंड से है। वहीं 2 अक्टूबर को गुवाहाटी में इंग्लैंड बांग्लादेश को चुनौती देगा। वहीं न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका तिरुवनंतपुरम में भिड़ेंगे

अपडेटेड Sep 29, 2023 पर 9:49 PM
Story continues below Advertisement
भारत विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के आयोजन और मेजबानी के लिए पूरी तरह से तैयार है। वर्ल्ड कप के लिए पहला मैच 5 अक्टूबर 2023 को खेला जाएगा

भारत विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के आयोजन और मेजबानी के लिए पूरी तरह से तैयार है। वर्ल्ड कप के लिए पहला मैच 5 अक्टूबर 2023 को खेला जाएगा। हालांकि उससे पहले 29 सितंबर से ही अभ्यास मैच खेले जाने शुरू हो गए हैं। अभ्यास मैच की शुरुआत गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच खेला जा रहा है। वहीं पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच भी अभ्यास मैच चल रहा है। यह मैच हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जा रहा है।

तिरुअनंतपुरम में होगा दक्षिण अफ्रीका से होगा अफगानिस्तान से मुकाबला

तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका का मुकाबला अफगानिस्तान से है। 30 सितंबर को, भारत का मुकाबला इंग्लैंड से बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में होगा। वहीं तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला नीदरलैंड से है। वहीं 2 अक्टूबर को गुवाहाटी में इंग्लैंड बांग्लादेश को चुनौती देगा। वहीं न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका तिरुवनंतपुरम में भिड़ेंगे।


3 अक्टूबर को अफगानिस्तान से भिड़ेगी श्रीलंका

3 अक्टूबर को अफगानिस्तान और श्रीलंका की टक्कर गुवाहाटी में होगी। तिरुवनंतपुरम में भारत और नीदरलैंड आमने-सामने होंगे। वहीं 3 अक्टूबर को ही हैदराबाद में पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत होगी। सभी मुकाबले दोपहर 2 बजे होने हैं। ICC वर्ल्ड कप के सारे अभ्यास मैच स्टार स्पोर्ट्स चैनलों पर टीवी पर दिखाए जाएंगे। इसके अलावा ऑडियंस डिज्नी+हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर इन मैचों की मुफ्त लाइव स्ट्रीमिंग का भी लुत्फ ले सकते हैं।

World Cup 2023: भारत के इन दस शहरों में काफी ज्यादा बढ़ गई हैं होटल के कमरों की कीमतें, चेक करें पूरी लिस्ट | Moneycontrol Hindi

वार्म अप मैच का पूरा शेड्यूल

30 सितंबर को गुवाहाटी में इंग्लैंड और इंडिया वॉर्म अप मैच में भिडेंगे। वहीं इसी दिन तिरुअनंतपुरम के ग्रीनफील्ड स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड का मुकाबला देखने को मिलेगा। 2 अक्टूबर को इंग्लैंड और बांग्लादेश गुवाहाटी में एक दूसरे से लोहा लेंगे। वहीं 2 अक्टूबर को ही न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका तिरुअनंतपुरम के ग्रीनफील्ड में आपस में टक्कर लेंगे। 3 अक्टूबर को गुवाहाटी में अफगानिस्तान और श्रीलंका वॉर्म अप मैंच में एक दूसरे से लोहा लेंगे। इसी दिन भारत और नीदरलैंड तिरुअनंतपुरम में वॉर्म अप मैच खेलेंगे। 3 अक्टूबर को ही पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशल स्टेडियम में खेला जाएगा।

Abhishek Nandan

Abhishek Nandan

First Published: Sep 29, 2023 9:49 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।