World Cup 2023 Schedule: इस साल के अंत में भारत में होने वाले विश्व कप 2023 के शेड्यूल में कुछ बदलाव किया जाएगा। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) सचिव जय शाह (BCCI secretary Jay Shah) ने इसकी पुष्टि करते हुए गुरुवार को कहा कि आगामी पुरुष वनडे विश्व कप के शेड्यूल में अगले कुछ दिनों में बदलाव किए जाने की उम्मीद है। हालांकि, शाह ने इस बदलाव में अहमदाबाद में होने वाले बहुप्रतीक्षित भारत-पाकिस्तान मैच (India-Pakistan Match) का जिक्र नहीं किया। सूत्रों की मानें तो भारत और पाकिस्तान के बीच 15 अक्टूबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाने वाले महामुकाबले के शेड्यूल में भी बदलाव किया जा सकता है। 15 अक्टूबर को ही नवरात्रि का पहला दिन है।
BCCI के एक अधिकारी ने कहा कि हमें सुरक्षा एजेंसियों ने बताया है कि नवरात्रि के दौरान भारत बनाम पाकिस्तान जैसे हाई-प्रोफाइल मैच के आयोजन से बचना चाहिए। क्योंकि इस दौरान लाखों फैंस के अहमदाबाद पहुंचने की उम्मीद है। इसे देखते हुए गुजरात के सुरक्षा एजेंसियों ने BCCI को कार्यक्रम में बदलाव करने की सलाह दी है। जय शाह ने कहा कि कुछ टीमों के मैचों के बीच गैप को लेकर एक मुद्दा है। उन्होंने कहा कि केवल तारीख और समय में बदलाव किया जाएगा।
शाह ने कहा कि ICC के दो-तीन पूर्ण सदस्य देशों ने शेड्यूल को लेकर आपत्ति जताई है। जिन टीमों में छह दिन का अंतर है उन्हें कम किया जाएगा और जिन टीमों में दो दिन का अंतर है उन्हें बढ़ाया जाएगा। शाह ने कहा कि BCCI और ICC दोनों की लॉजिस्टिक्स टीम चिंताओं का समाधान कर रही है और आश्वासन दिया है कि आयोजन स्थल में कोई बदलाव नहीं होगा।
भारत-पाक मैच पर नहीं दिया सीधा जवाब
BCCI सचिव ने हाई-प्रोफाइल भारत-पाकिस्तान मैच के लिए अहमदाबाद में सुरक्षा से जुड़े किसी भी मुद्दे को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि संशोधित कार्यक्रम जल्द ही जारी किया जाएगा। यह पूछने पर कि क्या इस हाई प्रोफाइल मुकाबले को लेकर कोई सुरक्षा चिंता है, शाह ने कहा, 'सुरक्षा बिलकुल भी मुद्दा नहीं है।'
शाह ने कार्यक्रम में बदलाव का आग्रह करने वाले आईसीसी के पूर्ण सदस्यों के नाम का खुलासा करने से भी इनकार कर दिया। बीसीसीआई और आईसीसी ने विश्व कप के कार्यक्रम की घोषणा पिछले महीने की थी और अब इसमें बदलाव से फैंस को समस्या हो सकती है।
शाह ने कहा कि तीन पूर्ण बोर्ड सदस्यों ने भारत में होने वाले वनडे विश्व कप में अपने मैचों के कार्यक्रम में बदलाव को लेकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) को पत्र लिखा है। विश्व कप मुकाबलों की मेजबानी करने वाले संघों के साथ बैठक के बाद शाह ने कहा कि कार्यक्रम से जुड़े मुद्दे को अगले तीन से चार दिन में सुलझा लिया जाएगा।
शाह ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, 'तीन सदस्यों ने कार्यक्रम में बदलाव को लकेर ICC को लिखा है। सिर्फ तारीख और समय में बदलाव होगा, स्थलों में बदलाव नहीं किया जाएगा। दो मैच के बीच में अगर छह दिन का अंतर है तो हम इसे चार से पांच दिन करने की कोशिश कर रहे हैं।' उन्होंने कहा, 'तीन से चार दिन में तस्वीर साफ हो जाएगी। आईसीसी की सलाह से बदलाव किए जाएंगे।'
आपको बता दें कि टीम इंडिया अपने विश्व कप अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगा। 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक होने वाले टूर्नामेंट के दौरान 10 स्थलों पर कुल 48 मुकाबले खेले जाएंगे। बीसीसीआई ने फैंस के लिए विश्व कप स्टेडियमों में अनुभव सुखद बनाने के लिए एक शीर्ष सलाहकार फर्म से बदलावों को लेकर सलाह ली है।