Credit Cards

Cyber Fraud: टिकट कंफर्म के लिए IRCTC को ट्वीट करना पड़ा भारी, 64000 रुपये का लगा चूना

Cyber Fraud: मुंबई के विले पार्ले में रहने वाली एक महिला ठगी का शिकार हो गई। महिला को मुंबई से गुजरात के भुज की यात्रा करना था। उसका टिकट RAC था। कन्फर्म टिकट पाने के लिए ट्वीट किया और IRCTC को टैग किया। इसके बाद महिला के मोबाइल पर कॉल आई और पलक झपकते ही अकाउंट से 64000 रुपये कट गए

अपडेटेड Jan 04, 2023 पर 3:58 PM
Story continues below Advertisement
महिला के अकाउंट से 5 बार पैसे ट्रांसफर किए गए

Cyber Fraud: इन दिनों साइबर फ्रॉड के मामले बढ़ते जा रहे हैं। सोशल मीडिया में कभी –कभी एक्टिव रहना भी भारी पड़ जाता है। कुछ ऐसा एक मुंबई में सामने आया है। मुंबई में एक महिला के साथ अजीब तरह का फ्रॉड हुआ है। महिला ने कन्फर्म टिकट पाने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया और IRCTC को ट्वीट कर दिया। इस ट्वीट के चलते उसे 64000 रुपये का चूना लग गया। रेलवे की तरफ से कॉल की बात कहकर कॉलर्स ने टिकट कंफर्म करने के नाम पर 2 रुपये मांगे। महिला ने दो रुपये ट्रांसफर किए लेकिन बाद में उसे 64,000 रुपये गंवाने पड़े।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, MN मीणा ने 14 जनवरी का रेल टिकट बुक किया था। उनका टिकट RAC था। कन्फर्म कराने के लिए उसने ट्वीट किया था। उनकी इस गलती का फायदा स्कैमर्स ने उठाया और उनके साथ ठगी की।

महिला ने 2 रुपये किए ट्रांसफर


पुलिस ने बताया कि महिला को मुंबई से भुज जाना था। उसने 14 जनवरी को टिकट बुक कराया था। उनके तीन टिकट थे लेकिन तीनों RAC थे। महिला ने IRCTC को टैग करते हुए ट्वीट किया कि क्या उसके ये टिकट कंफर्म होंगे? उन्होंने टिकट की डीटेल के साथ ही अपना मोबाइल नंबर भी लिखा। कुछ देर बाद उसके मोबाइल पर एक कॉल आR। यह कॉल महिला के बेटे ने उठाया। महिला ने बताया कि उसके बेटे से कहा गया कि टिकट कंफर्म हो जाएगा। उन्हें एक लिंक भेजा जा रहा है। वह उसमें उसमें डिटेल भर दें। इसके साथ ही 2 रुपये पेमेंट कर दें। महिला ने बिना कुछ समझे भरोसा कर लिया। लिंक में डिलेट भर दिया। स्कैमर्स ने कहा कि IRCTC के कस्टमरकेयर से बात कर रहे हैं।

Indian Railway: रेलवे की बढ़ी कमाई, सीन‍ियर स‍िटीजंस के क‍िराये पर आया यह बड़ा अपडेट

5 बार फंड किया ट्रांसफर

कुछ ही देर बाद मीणा के मोबाइल पर एक के बाद एक 5 मेसेज आए। वे लोग हैरान हो गए। मेसेज चेक करने पर पता चला कि उनके अकाउंट से 64,011रुपये कट चुके हैं। उन्होंने बैंक से डीटेल ली तो रकम अलग-अलग अकाउंट में ट्रांसफर हुए थे। उन्होंने उसी नंबर पर कॉल बैक की। जिससे उन्हें फोन आया था लेकिन वो नंबर बंद आ रहा था। इसके बाद महिला को पता चला कि उसके साथ ठगी हो गई। फिर पुलिस से शिकायत की।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।