बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) के ऊपर तेज हो रहे चक्रवात गुलाब (Cyclone Gulab) के मद्देनजर नेशनल डिजास्टर रिस्पांस फोर्स (NDRF) ने शनिवार को कहा कि वह एहतियात के तौर पर ओडिशा (Odisha) और आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) में कुल 18 टीमों को तैनात कर रहा है। NDRF ने और जानकारी देते हुए कहा कि वह ओडिशा में 13 टीमों और आंध्र प्रदेश में 5 टीमों को तैनात करेगा।
