Credit Cards

Delhi Airport: छत गिरने से करीब 80 फ्लाइट्स रद्द, एयरलाइनों को सरकार का निर्देश- किराया ना बढ़ाएं

Delhi airport roof collapse: शुक्रवार को सुबह करीब 5 बजे टर्मिनल 1 (T1) के पुराने डिपार्चर में छत का एक हिस्सा ढह गया, जिसके चलते एक व्यक्ति की मौत हो गई और कम से कम छह अन्य घायल हो गए। इंडिगो और स्पाइसजेट के लिए डोमेस्टिक फ्लाइंट ऑपरेशन को मैनेज करने वाले टर्मिनल 1 को बंद कर दिया गया है

अपडेटेड Jun 29, 2024 पर 2:56 PM
Story continues below Advertisement
नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने आद दिल्ली एयरपोर्ट पर करीब 80 फ्लाइंट्स रद्द होने के बाद एयरलाइनों से हवाई टिकट की कीमतें न बढ़ाने के लिए कहा है।

नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport) पर करीब 80 फ्लाइंट्स रद्द होने के बाद एयरलाइनों से हवाई टिकट की कीमतें न बढ़ाने के लिए कहा है। सरकार ने आज 28 जून को एक सर्कुलर जारी कर यह बात कही है। दिल्ली एयरपोर्ट पर छत गिरने की घटना के बाद टर्मिनल 1 को लैंडिंग और टेक-ऑफ के लिए बंद कर दिया गया है। इसके बाद टर्मिनल 1 की सभी फ्लाइट्स को टर्मिनल 2 और 3 पर शिफ्ट किया गया है। अधिकारियों ने सीएनबीसी-टीवी18 को बताया कि यह कदम सुबह छत गिरने की घटना के बाद नई दिल्ली से आने-जाने वाली उड़ानों के किराए में बेतहाशा बढ़ोतरी को रोकने के लिए उठाया गया है।

Delhi Airport पर छत ढहने से एक व्यक्ति की मौत

शुक्रवार को सुबह करीब 5 बजे टर्मिनल 1 (T1) के पुराने डिपार्चर में छत का एक हिस्सा ढह गया, जिसके चलते एक व्यक्ति की मौत हो गई और कम से कम छह अन्य घायल हो गए। इंडिगो और स्पाइसजेट के लिए डोमेस्टिक फ्लाइंट ऑपरेशन को मैनेज करने वाले टर्मिनल 1 को बंद कर दिया गया है, जिसके चलते उड़ानें रद्द हो गई हैं और सभी फ्लाइट्स को अस्थायी रूप से टर्मिनल 2 और 3 पर शिफ्ट कर दिया गया है।


फ्लाइट की कीमतों को स्थिर बनाए रखने का निर्देश

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मंत्रालय ने एयरलाइनों को निर्देश दिया है कि वे फ्लाइट सर्विस में दिक्कतों के बीच हवाई किराए को स्थिर बनाए रखें। मंत्रालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "टर्मिनल T1D IGIA, दिल्ली में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बीच एयरलाइनों को सलाह दी जाती है कि वे दिल्ली से आने-जाने वाले हवाई किराए की निगरानी करें और जरूरत के अनुसार उचित कदम उठाएं।"

सूत्रों के अनुसार इंडिगो ने कहा कि उसने 62 डिपार्चर और सात अराइवल रद्द किए हैं, जबकि स्पाइसजेट ने आठ डिपार्चर और चार अराइवल रद्द किए हैं। इससे पहले 28 जून को दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 पर फ्लाइट ऑपरेशन को रोक दिया गया था, जिसका उपयोग घरेलू उड़ानों के लिए किया जाता है। छत गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और छह लोग घायल हो गए।

नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि भारी बारिश के कारण दिल्ली हवाई अड्डे के टर्मिनल 1 की छत ढह गई है। मंत्रालय ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "जिसके चलते टर्मिनल 1 से आने-जाने वाली उड़ानें अगली सूचना तक बंद कर दी गई हैं। उड़ानों के सुचारू संचालन के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है।"

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।