दिल्ली-NCR में कोरोना संक्रमण तेजी से पांव पसार रहा है। हर दिन कोरोना संक्रमण मरीजों की आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में मौजूदा हालात को देखते हुए दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (Delhi Disaster Management Authority- DDMA) ने आज बुधवार को मीटिंग बुलाई है। इस मीटिंग में कोरोना को लेकर आने वाले दिनों के लिए रणनीति तैयार की जाएगी। सूत्रों के मुताबिक, इस मीटिंग में कड़ी पाबंदी पर मुहर लगने की उम्मीद ना के बराबर है।
DDMA की इस मीटिंग उपराज्यपाल अनिल बैजल (Anil Baijal) की अध्यक्षता में होगी। जिसमें सीएम अरविंद केजरीवाल, अन्य कई मंत्री मौजूद रहेंगे। इसके अलावा एम्स के डायरेक्टर के मौजूद रहने की संभावना जताई जा रही है।
इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, DDMA की मीटिंग में स्कूली बच्चों के लिए फेस मास्क के अनिवार्य किए जाने पर चर्चा हो सकती है। दिल्ली में जब फेस मास्क पर 500 रुपये का जुर्माना हटा दिया गया है। तब से बहुत कम लोग मास्क पहन रहे हैं। मौजूदा समय में जिस तेजी कोरोना संक्रमण फैल रहा है, उसे बेहतर स्थिति नहीं कहा जा सकता है। ऐसे में फेस मास्क को अनिवार्य किए जाने पर गंभीरता पूर्वक विचार किया जा सकता है। इस मीटिंग में इस बात पर भी फैसला लिया जा सकता है कि मास्क न पहनने वालों के खिलाफ कितना जुर्माना लगाना है।
ऑफलाइन और ऑनलाइन शिक्षण को लेकर हो सकती है चर्चा
कई स्कूलों में स्कूली छात्र और यहां तक कि शिक्षक कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। हालांकि दिल्ली सरकार ने यह साफ किया है कि ऐसे मामलों के आने के बावजूद वह स्कूलों को पूरी तरह बंद करने के पक्ष में नहीं है। DDMA की इस मीटिंग में बच्चों की पढ़ाई की ऑफलाइन या ऑनलाइन कराई जाए। इस भी चर्चा हो सकती है। अगर कोई स्कूल ऑनलाइन क्लास करवाना चाहता है तो क्या उसे यह छूट दी जा सकती है या नहीं। ऐसे तमाम मामलों पर चर्चा की जा सकती है।