Delhi Cases: दिल्ली में कोरोनावायरस संक्रमण के मामले पिछले 24 घंटों में बढ़कर 632 पहुंच गए हैं। इसी के साथ राजधानी में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 1274 पहुंच गई है। इसी के साथ दिल्ली में संक्रमण शुरू से लेकर अब तक संक्रमितों की संख्या 18,69,051 पहुंच गई है। जबकि अब तक 26,160 लोगों की मौत हो चुकी है।
हालांकि राहत की बात ये है कि पिछले 24 घंटों में संक्रमण की वजह से किसी की मौत नहीं हुई है। इस बीच 414 लोग इस संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। पिछले एक सप्ताह के दौरान दिल्ली में एक बार फिर से कोरोना के नए मामलों ने रफ्तार पकड़ ली है। ऐसे में रोजाना बढ़ रहे नए मामलों ने सरकार की टेंशन बढ़ा दी है।
क्या चौथी लहर की शुरुआत हो गई?
दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राजधानी ने 11 से 18 अप्रैल के बीच कोविड-19 पॉजिटिविटी रेट में लगभग तीन गुना वृद्धि दर्ज की गई है। आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में 11 अप्रैल को पॉजिटिविटी रेट 2.70 फीसदी थी जो 15 अप्रैल को बढ़कर 3.95 प्रतिशत हो गई। इसके बाद 16 अप्रैल को 5.33 फीसदी और 18 अप्रैल को पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 7.72 फीसदी हो गई। 1 अप्रैल को दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 0.5 फीसदी थी।
डॉक्टरों का कहना है कि जैसे-जैसे कोरोना के मामले बढ़ेंगे मृत्यु दर और अस्पताल में भर्ती होने की दर में कुछ वृद्धि होगी, लेकिन यह नियंत्रण से बाहर नहीं होगा। सर गंगा राम अस्पताल के पल्मोनोलॉजिस्ट डॉ अभिनव गुलियानी ने कहा कि लोगों को सतर्क रहना चाहिए। मामलों में वृद्धि होगी लेकिन यह नियंत्रण से बाहर नहीं होगा। इस बीच दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने साफ कहा है कि हमें कोरोना के साथ जीना सीखना होगा।