दिल्ली सरकार ने सोमवार को श्रमिकों (Labourers) की न्यूनतम मजदूरी (Minimum Wages) में बढ़ोतरी का ऐलान किया। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने कहा कि अकुशल (Unskilled), अर्द्धकुशल (Semi-Skilled) और कुशल श्रमिकों (Skilled Labourers) के न्यूनतम वेतन में बढ़ोतरी का ऐलान करते हुए कहा कि इससे उन्हें महंगाई और कोरोना महामारी के प्रभावों से निपटने में मदद मिलेगी ।