Medical Tests Free: दिल्ली में अब फ्री में कराएं 450 मेडिकल टेस्ट, सीएम अरविंद केजरीवाल ने किया ऐलान

Medical Tests Free: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल राजधानीवासियों को नए साल पर बड़ा तोहफा दिया है। राजधानी दिल्ली में 1 जनवरी से 450 तरह के मेडिकल टेस्ट मुफ्त होंगे

अपडेटेड Dec 13, 2022 पर 12:09 PM
Story continues below Advertisement
Medical Tests Free: दिल्ली सरकार की मोहल्ला क्लीनिक और सरकारी अस्पतालों में ये टेस्ट मुफ्त होंगे

Medical Tests Free: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में 1 जनवरी 2023 से अब आप 450 तरह के मेडिकल टेस्ट फ्री (450 types of medical tests for free) में करा सकेंगे। जी हां, इसके लिए आपसे कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा। नए साल पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) राजधानीवासियों को ये बड़ा तोहफा दिया है। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग के इस बेहद अहम प्रस्ताव को अपनी मंजूरी दे दी। जिससे अब दिल्लीवासी सभी मोहल्ला क्लीनिक और सरकारी अस्पतालों में 450 तरह के मेडिकल टेस्ट फ्री में करा सकेंगे।

एक बयान में कहा गया है कि दिल्ली सरकार 1 जनवरी 2023 से सरकारी अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों पर 450 प्रकार की मेडिकल टेस्ट निशुल्क उपलब्ध कराएगी। सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि दिल्ली सरकार अभी 212 मेडिकल टेस्ट फ्री में उपलब्ध कराती है।

सरकार के सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अस्पतालों और मोहल्ला क्लिनिक में 238 से अधिक जांच के लिए निशुल्क व्यवस्था करने के स्वास्थ्य विभाग के एक प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। उन्होंने बताया कि यह सुविधा दिल्ली के लोगों को मिलेगी।


ये भी पढ़ें- Zika Virus Case: कर्नाटक में सामने आया जीका वायरस का पहला मरीज, जानिए क्या है जीका वायरस के लक्षण और बचाव के उपाय

इस संबंध में सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक ट्वीट में लिखा, "सभी को अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं और शिक्षा प्रदान करना, चाहे किसी की आर्थिक स्थिति कुछ भी हो, हमारा मिशन है। हेल्थकेयर भी महंगा हो गया है। बहुत से लोग निजी स्वास्थ्य सेवा का खर्च नहीं उठा सकते। इस कदम से ऐसे सभी लोगों को मदद मिलेगी।"

केजरीवाल के इस ऐलान के बाद अब दिल्लीवासियों को 450 तरह के मेडिकल टेस्ट करवाने में कोई पैसा नहीं लगेगा। हालांकि, अभी मेडिकल टेस्ट के प्रकारों की लिस्ट जारी नहीं की गई है। आपको बता दें कि हाल ही में अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली आम आदमी पार्टी (AAP) ने दिल्ली नगर निगम चुनाव (MCD) में प्रचंड जीत हासिल की है। AAP ने एमसीडी चुनाव में 134 सीट जीतकर नगर निकाय पर BJP के 15 साल के शासन को खत्म कर दिया।

Akhilesh

Akhilesh

First Published: Dec 13, 2022 11:56 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।