Delhi Metro New Timing: दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने फेज III लाइनों के लिए रविवार से नए टाइमिंग का ऐलान किया है। पहले इन लाइनों पर मेट्रो सर्विस सुबह 8 बजे से शुरू होती थीं, लेकिन अब कुछ लाइनों पर मेट्रो का ऑपरेशन सुबह 6 बजे से शुरू होगा। अन्य लाइनों पर यह सुबह 7 बजे से शुरू होगी। यह बदलाव खासतौर पर छात्रों के लिए किया गया है क्योंकि उनके एग्जाम रविवार को होते हैं।
DMRC ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर जानकारी दी कि 25 अगस्त 2024 से इन फेज-III कॉरिडोर्स पर सर्विस का समय बदल दिया है। इससे न केवल यात्रियों को फायदा होगा, बल्कि उन छात्रों को भी सुविधा मिलेगी जो रविवार को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने के लिए मेट्रो का इस्तेमाल करते हैं। मेट्रो नेटवर्क के अन्य सभी कॉरिडोर्स पर सर्विस सुबह 6:00 बजे से ही शुरू होंगी।
फेज-III के अंतर्गत आने वाली दिल्ली मेट्रो की लाइनों में दिलशाद गार्डन से शहीद स्थल, नोएडा सिटी सेंटर से नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी, मुंडका से ब्रिगेडियर होशियार सिंह, बदरपुर बॉर्डर से राजा नाहर सिंह (बलभगढ़), मजलिस पार्क से शिव विहार, जनकपुरी वेस्ट से बोटैनिकल गार्डन और धांसा बस स्टैंड से द्वारका शामिल हैं।
दिल्ली मेट्रो ने 20 अगस्त को 77.48 लाख यात्राओं के साथ नया रिकॉर्ड भी बनाया। यह दिखाता है कि यात्रियों ने बड़ी संख्या में मेट्रो का उपयोग किया। इस बढ़ती भीड़ को संभालने के लिए DMRC ने अतिरिक्त ट्रेनें भी लगाई हैं। दिल्ली मेट्रो का नेटवर्क अब लगभग 393 किलोमीटर तक फैला हुआ है और इसमें 2,888 स्टेशन शामिल हैं, जिनमें नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो कॉरिडोर और गुरुग्राम की रैपिड मेट्रो भी शामिल है।