Air India की धमाकेदार सेल! 1,037 रुपये में बुक करें डोमेस्टिक फ्लाइट टिकट, मौके का तुरंत उठाएं फायदा

Air India Flight Ticket Sale: एयर इंडिया धमाकेदार सेल ऑफर लेकर आया है। एयर इंडिया 1,037 रुपये में फ्लाइट टिकट ऑफर कर रहा है। एयर इंडिया की सेल ऑफर का फायदा कल तक ही उठाया जा सकता है। यहां आपको बता रहे हैं एयर इंडिया के ऑफर की पूरी डिटेल।

अपडेटेड Aug 24, 2024 पर 5:32 PM
Story continues below Advertisement
Air India Flight Ticket Sale: एयर इंडिया धमाकेदार सेल ऑफर लेकर आया है। एयर इंडिया 1,037 रुपये में फ्लाइट टिकट ऑफर कर रहा है।

Air India Flight Ticket Sale: एयर इंडिया धमाकेदार सेल ऑफर लेकर आया है। एयर इंडिया 1,037 रुपये में फ्लाइट टिकट ऑफर कर रहा है। एयर इंडिया की सेल ऑफर का फायदा कल तक ही उठाया जा सकता है। एयर इंडिया एक्सप्रेस एयर इंडिया की सहायक कंपनी और टाटा ग्रुप का हिस्सा है। एयर इंडिया ने 'फ्लैश सेल' शुरू की है। इस सेल के तहत यात्री सिर्फ 1,037 रुपये से शुरू होने वाले किरायों पर टिकट बुक कर सकते हैं। यह ऑफर Xpress Lite कैटेगरी के तहत मिल रही हैं। इस सेल का फायदा 25 अगस्त 2024 तक बुकिंग के लिए उठाया जा सकता है। यात्री 26 अगस्त से 24 अक्टूबर 2024 के बीच यात्रा कर सकते हैं।

डोमेस्टिक फ्लाइट पर मिल रहा है ऑफर

सेल में देश के डोमेस्टिक रूट्स पर सस्ते किराए दिए जा रहे हैं। Xpress Lite किराए की शुरुआत 1,037 रुपये से होती है, जबकि Xpress Value किराए 1,195 रुपये से शुरू होते हैं। जो यात्री एयर इंडिया एक्सप्रेस की वेबसाइट या मोबाइल ऐप से टिकट बुक करते हैं, उनके लिए प्रोसेसिंग फीस भी माफ कर दी जाएगी।


चेक इन बैग पर मिलेगी छूट

Xpress Lite किराया लेने वाले यात्री बिना चेक-इन बैग के यात्रा कर सकते हैं। इसके अलावा वे 3 किलोग्राम तक का अतिरिक्त केबिन बैग मुफ्त में प्री-बुक कर सकते हैं। घरेलू उड़ानों में 15 किलोग्राम और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में 20 किलोग्राम के चेक-इन बैग के लिए भी छूट दी गई है।

ये मिलेंगे स्पेशल फायदे

एयर इंडिया एक्सप्रेस के लॉयल्टी सदस्यों को भी खास फायदे मिलेंगे। जैसे वेबसाइट पर 8% तक NeuCoins भी मिलेंगे। इसके अलावा छात्र, सीनियर सिटीजन, डॉक्टर, नर्स, और सशस्त्र बलों के सदस्य भी विशेष छूट का लाभ उठा सकते हैं। एयरलाइन की Xpress Biz कैटेगरी में बिजनेस क्लास जैसी सर्विस दी जा रही है, जिसमें सीट की जगह 58 इंच तक है। एयर इंडिया एक्सप्रेस अपने बेड़े का तेजी से विस्तार कर रही है और हर महीने 4 नए विमान शामिल कर रही है।

Financial fraud: फ्रॉड का शिकार होने पर कहां और किस तरह दर्ज कराएं शिकायत?

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Aug 24, 2024 5:16 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।