Get App

दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 1000 नए मामले, एक दिन में रिकॉर्ड 60% बढ़े केस

इस साल 10 फरवरी के बाद दिल्ली में संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले आए, 10 फरवरी को तीसरी लहर के दौरान 1,104 संक्रमण के मामले सामने आए थे

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 20, 2022 पर 11:46 PM
दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 1000 नए मामले, एक दिन में रिकॉर्ड 60% बढ़े केस
कोरोनावायरस की चौथी लहर का खतरा मंडरा रहा है

दिल्ली में बुधवार को कोरोनावायरस संक्रमण के 1009 नए मामले सामने आए है। पिछले 24 घंटों के दौरान दिल्ली में कोरोनावायरस संक्रमण के मामलों में 60% तेजी आई है। इसी के साथ दिल्ली में कोरोनावायरस संक्रमण के कुल मामले 18,70,692 पहुंच गए हैं। दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 5.07% पहुंच गया है।

मंगलवार को संक्रमण के 632 मामले सामने आए थे। इसके मुकाबले बुधवार को कोरोनावायरस संक्रमण के 377 मामले ज्यादा रहे। यह 60% से ज्यादा है। मंगलवार को पॉजिटिविटी रेट 4.42% रही।

इस साल 10 फरवरी के बाद दिल्ली में संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले आए। 10 फरवरी को तीसरी लहर के दौरान 1104 संक्रमण के मामले सामने आए थे। पिछली 24 घंटों के दौरान संक्रमण की वजह से 1 आदमी की मौत हो चुकी है।

दिल्ली में अब तक कोरोनावायरस संक्रमण की वजह से 26,161 लोगों की मौत हो चुकी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें