Get App

GE Power India का बिजनेस होगा अलग, JSW Energy के बोर्ड ने दी मंजूरी

स्कीम के तहत GE Power India के योग्य शेयरधारकों को कंसीडरेशन के रूप में जारी किए गए नए इक्विटी शेयरों को भी इन एक्सचेंजों पर लिस्ट किया जाएगा और ट्रेडिंग के लिए स्वीकार किया जाएगा।

alpha deskअपडेटेड Sep 19, 2025 पर 8:52 AM
GE Power India का बिजनेस होगा अलग, JSW Energy के बोर्ड ने दी मंजूरी

JSW Energy के बोर्ड ने GE Power India (GEPIL) के दुर्गापुर प्लांट में थर्मल पावर प्लांट के लिए पावर बॉयलर कंपोनेंट्स, प्रेशर वेसल्स, पाइपिंग और कोल मिल्स के मैन्युफैक्चरिंग और सप्लाई कारोबार को अलग करने की मंजूरी दे दी है। यह फैसला आज, 18 सितंबर, 2025 को हुई बोर्ड मीटिंग में लिया गया।

 

स्कीम ऑफ अरेंजमेंट में GE Power India लिमिटेड ("डीमर्ज्ड कंपनी") से JSW Energy लिमिटेड ("कंपनी" या "परिणामी कंपनी") को डीमर्ज्ड अंडरटेकिंग का ट्रांसफर शामिल है। इस स्कीम के तहत, JSW Energy, GE Power India के योग्य शेयरधारकों को इक्विटी शेयर जारी करेगी।

 

सब समाचार

+ और भी पढ़ें