JSW Energy के बोर्ड ने GE Power India (GEPIL) के दुर्गापुर प्लांट में थर्मल पावर प्लांट के लिए पावर बॉयलर कंपोनेंट्स, प्रेशर वेसल्स, पाइपिंग और कोल मिल्स के मैन्युफैक्चरिंग और सप्लाई कारोबार को अलग करने की मंजूरी दे दी है। यह फैसला आज, 18 सितंबर, 2025 को हुई बोर्ड मीटिंग में लिया गया।