Get App

Sam Altman AI prediction: '40% नौकरियां खा जाएगा AI' , सैम ऑल्टमैन की डराने वाली भविष्यवाणी

Sam Altman AI prediction: OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन का कहना है कि 30-40 प्रतिशत टास्क को AI ऑटोमेटेड कर सकता है। उन्होंने इस सवाल का भी जवाब दिया है कि क्या ज्यादा स्मार्ट होने जाने के बाद AI इंसानों के साथ चींटियों जैसा बर्ताव करेगा। जानिए डिटेल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Sep 27, 2025 पर 7:42 PM
Sam Altman AI prediction: '40% नौकरियां खा जाएगा AI' , सैम ऑल्टमैन की डराने वाली भविष्यवाणी
ऑल्टमैन ने माना कि AGI के कुछ अनचाहे दुष्प्रभाव हो सकते हैं।

Sam Altman AI prediction: OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन ने काम और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के भविष्य को लेकर एक डराने वाली भविष्यवाणी की है। जर्मन अखबार Die Welt के साथ हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि AI की दुनिया में काफी तेजी से डेवलपमेंट हो रहा है। ऐसे में आज हम जो काम करते हैं, उनमें से लगभग 30 से 40 प्रतिशत चीजें जल्द ही मशीनें संभाल सकती हैं।

AGI कब आ सकता है

ऑल्टमैन आम तौर पर भविष्यवाणियों को लेकर काफी सतर्क रहते हैं। लेकिन, इस बार उन्होंने सीधे अपनी राय दी। उनसे आर्टिफिशियल जनरल इंटेलिजेंस (AGI) के पीक की समय सीमा के बारे में भी पूछा गया। मतलब कि वह स्तर जब AI अधिकांश क्षेत्रों में इंसानों से स्मार्ट हो जाएगा।

इसके जवाब में ऑल्टमैन बोले कि यह दशक खत्म होने से पहले ऐसा हो सकता है। उन्होंने कहा, '2030 तक हमारे पास ऐसे मॉडल हो सकते हैं, जिनके पास हैरतंगेज काबिलियत रहेगी। वे ऐसे काम कर सकेंगे, जो इंसान खुद नहीं कर सकते। अगर ऐसा नहीं होता, तो मुझे बेहद हैरानी होगी।'

सब समाचार

+ और भी पढ़ें