Get App

Earbuds Cleaning Tips: गंदे ईयरबड्स बन सकते हैं आपकी सेहत के लिए खतरा, साफ करने के लिए अपनाएं ये आसान टिप्स

Earbuds Cleaning Tips: ईयरबड्स आज के समय में रोजाना यूज होने वाले डिवाइस में से एक बन चुका है। हम इनका इस्तेमाल ऑफिस मीटिंग्स में, सफर में, जिम में और मूवी देखने के दौरान करते हैं। ये डिवाइस यूज करने में तो आसान होते हैं, लेकिन अगर इन्हें साफ न किया जाए तो इनमें गंदगी जमा हो सकती है।

Translated By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Dec 17, 2025 पर 3:38 PM
Earbuds Cleaning Tips: गंदे ईयरबड्स बन सकते हैं आपकी सेहत के लिए खतरा, साफ करने के लिए अपनाएं ये आसान टिप्स
Earbuds Cleaning Tips: गंदे ईयरबड्स बन सकते हैं आपकी सेहत के लिए खतरा, साफ करने के लिए अपनाएं ये आसान टिप्स

Earbuds Cleaning Tips: ईयरबड्स आज के समय में रोजाना यूज होने वाले डिवाइस में से एक बन चुका है। हम इनका इस्तेमाल ऑफिस मीटिंग्स में, सफर में, जिम में और मूवी देखने के दौरान करते हैं। ये डिवाइस यूज करने में आसान होते हैं और सुनने का अनुभव बेहतर बनाते हैं, लेकिन अगर इन्हें साफ न किया जाए तो इनमें गंदगी और बैक्टीरिया जमा हो सकते हैं। इससे आपकी सेहत पर भी असर पड़ सकता है और ईयरबड्स खराब भी हो सकते हैं।

ईयरबड्स का इस्तेमाल तो बहुत लोग रोज करते हैं, लेकिन बहुत कम लोग ऐसे हैं, जो इन्हें साफ करते हैं। ईयरबड्स को साफ रखना क्यों जरूरी है और इन्हें सही तरीके से कैसे साफ किया जाए, यह जानना आपकी सेहत के लिए फायदेमंद है और इससे आपके ईयरबड्स भी ज्यादा समय तक चलते हैं।

गंदे ईयरबड्स से हेल्थ पर पड़ने वाला असर

ईयरबड्स रोजाना कई सतहों के सीधे संपर्क में आते हैं, जिनमें आपके हाथ, डेस्क, कार, जिम टूल्स और आपकी जेब या बैग शामिल हैं। जरा सोचिए, जब आप इन ईयरबड्स को कान में लगाते हैं तो यही सारी गंदगी सीधे आपके कान में चली जाती है। जिससे इंफेक्शन और अन्य समस्याओं का खतरा बढ़ जाता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें