Earbuds Cleaning Tips: ईयरबड्स आज के समय में रोजाना यूज होने वाले डिवाइस में से एक बन चुका है। हम इनका इस्तेमाल ऑफिस मीटिंग्स में, सफर में, जिम में और मूवी देखने के दौरान करते हैं। ये डिवाइस यूज करने में आसान होते हैं और सुनने का अनुभव बेहतर बनाते हैं, लेकिन अगर इन्हें साफ न किया जाए तो इनमें गंदगी और बैक्टीरिया जमा हो सकते हैं। इससे आपकी सेहत पर भी असर पड़ सकता है और ईयरबड्स खराब भी हो सकते हैं।
