Xiaomi HyperOS 3: स्मार्टफोन ब्रांड Xiaomi ने अपने फ्लैगशिप Xiaomi 15 Ultra के लिए HyperOS 3 अपडेट जारी करना शुरू कर दिया है। Android 16 पर आधारित यह अपडेट 8.9GB का है और इसका बिल्ड 3.0.5.0.WOAEUXM है। कंपनी यह अपडेट धीरे-धीरे (फेज वाइज) जारी कर रही है। कुछ यूजर्स को यह अपडेट पहले ही उनके डिवाइस पर मिल चुका है, जबकि अन्य को इसे अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल करने के लिए कुछ दिनों तक इंतजार करना पड़ सकता है।
