ब्लूमबर्ग ने दुनिया के 25 सबसे अमीर परिवारों की लिस्ट जारी की है। अमीर फैमिली की लिस्ट में सिर्फ 8 परिवारों की संपत्ति ही 100 अरब डॉलर से अधिक है। रिच फैमिली की इस लिस्ट में भारत से सिर्फ अंबानी परिवार को जगह मिली है। 105.6 अरब डॉलर सपंत्ति के साथ ये फेमिली 8वें पायदान पर हैं। रिलायंस इंडस्ट्रीज के एमडी और चेयरमैन मुकेश अंबानी ने अपने कारोबार को तेल रिफाइनिंग के साथ, टेलीकम्युनिकेशंस, रिटेल और एनर्जी सेक्टर में बढ़ाया है।
