देश राजधानी के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को अदालत से बड़ी राहत मिली है। दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने आपराधिक मानहानि मामले (Criminal Defamation Case) में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को व्यक्तिगत पेशी से छूट दी है। केजरीवाल को आपराधिक मानहानि मामले में 29 फरवरी को पेश होने का निर्देश दिया। इसके अलावा दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट बुधवार को आबकारी नीति से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में समन का पालन न करने पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) की तरफ से दायर शिकायत पर अपना आदेश पारित करने वाली है। कोर्ट शाम 4 बजे अपना फैसला सुनाएगी।
