Devendra Fadnavis Oath-Taking Ceremony: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायक दल के नेता देवेंद्र फडणवीस गुरुवार शाम मुंबई में आयोजित एक भव्य समारोह में महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे। इस शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा महाराष्ट्र की ‘लाडकी बहन’ योजना की 1,000 लाभार्थियों को भी आमंत्रित किया गया है। महाराष्ट्र चुनाव में बीजेपी की अगुआई वाली महायुति गठबंधन की जीत के पीछे इस योजना की काफी बड़ी भूमिका थी। इसके अलावा शपथ ग्रहण समारोह में किसान लाभार्थियों के साथ साधु-संत भी शामिल होंगे।
देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। वहीं मौजूदा कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और एनसीपी नेता अजित पवार उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। इस कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री सहित तमाम गणमान्य लोग भी शामिल होंगे।
शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन साउथ मुंबई के आजाद मैदान में किया जाएगा। फडणवीस को बुधवार को सर्वसम्मति से महाराष्ट्र बीजेपी विधायक दल का नेता चुना गया, जिससे उनके तीसरी बार शपथ लेने का रास्ता साफ हो गया।
शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने अतिथियों की लिस्ट इस प्रकार है-
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
- बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा
- एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री/उपमुख्यमंत्री
- 'लाडकी बहन' योजना की 1,000 लाभार्थी
- कॉरपोरेट जगत, बॉलीवुड, एजुकेशन और साहित्य जगत की प्रमुख हस्तियां
- महायुति के सभी घटक दलों - बीजेपी, शिवसेना और एनसीपी के कार्यकर्ता
बीजेपी नेता प्रसाद लाड ने कहा कि शपथ ग्रहण समारोह में करीब 42,000 लोग शामिल होंगे। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी, नौ से दस केंद्रीय मंत्री और 19 मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री समारोह में शामिल होंगे।” उन्होंने कहा कि 40,000 बीजेपी समर्थकों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है तथा विभिन्न धर्मों के नेताओं समेत 2,000 अति विशिष्ट व्यक्तियों (VVIP) के लिए अलग से बैठने की व्यवस्था की गई है।
एक अधिकारी ने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह के दौरान सुरक्षा के लिए 4,000 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था के लिए कम से कम 3,500 पुलिसकर्मियों और 520 अधिकारियों को तैनात किया गया है। उन्होंने बताया कि राज्य रिजर्व पुलिस बल (SRPF) की एक टुकड़ी, क्विक रिस्पॉन्स टीम (QRT), दंगा कंट्रोल टीम, डेल्टा, लड़ाकू दल और बम निरोधक दस्ते को भी तैनात किया गया है।