Durga Puja Pandal Fire: भदोही के दुर्गा पूजा पंडाल में आग लगने से 3 बच्चों सहित 5 लोगों की दर्दनाक मौत, 64 अन्य घायल

अधिकारियों ने बताया कि भदोही जिले के औराई थानाक्षेत्र में एक दुर्गा पूजा के पंडाल में आग लगनी की घटना में मृतकों की संख्या बढ़कर 5 हो गई है, जबकि हादसे में 64 अन्य लोग घायल हो गए हैं

अपडेटेड Oct 03, 2022 पर 12:27 PM
Story continues below Advertisement
मृतकों में 2 महिला और 3 बच्चे शामिल हैं

Durga Puja pandal Fire in Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से करीब 280 किलोमीटर दूर भदोही में रविवार को एक पंडाल में आग लगने से पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि हादसे में 64 अन्य लोग घायल हो गए हैं।। घटना वाले दिन रविवार को मरने वालों की संख्या तीन थी, जो सोमवार को बढ़कर पांच हो गई।

अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि भदोही जिले के औराई थानाक्षेत्र में एक दुर्गा पूजा के पंडाल में आग लगनी की घटना में मृतकों की संख्या बढ़कर पांच हो गई है, जबकि हादसे में 64 अन्य लोग घायल हो गए हैं। उन्होंने बताया कि मृतकों में दो महिला और तीन बच्चे शामिल हैं।

जिलाधिकारी गौरांग राठी (Bhadohi DM Gaurang Rathi) ने सोमवार को समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि औराई थाने से 100 मीटर दूर नरथुआ गांव में एक पूजा समिति के पंडाल में रविवार रात करीब साढ़े 9 बजे भीषण आग लग गई थी। हादसे में दो महिला और तीन बच्चों की मौत हो गई। वहीं, 64 अन्य लोग घायल हो गए, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर है।


ये भी पढ़ें- 'मिशन कश्मीर' पर गृहमंत्री अमित शाह, दो दिवसीय दौरे के दौरान कई योजनाओं की देंगे सौगात

भदोही के डीएम गौरांग राठी ने हिंदुस्तान टाइम्स को बताया कि इस त्रासदी में तीन बच्चों (जिनकी उम्र 12, 10 और 8 साल है) और दो महिलाओं (45 और 48 वर्ष की आयु) की जान चली गई। जिलाधिकारी ने कहा कि घटना के बाद, लगभग 55 लोगों को शुरू में अस्पतालों में भर्ती कराया गया था, जिनमें से 22 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

गंभीर रूप से घायल कुछ लोगों को बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के ट्रॉमा सेंटर वाराणसी ले जाया गया। वाराणसी के पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने कहा कि पीड़ितों को बीएचयू ट्रॉमा सेंटर लाए जाने की सूचना मिलने के तुरंत बाद हमने एक ग्रीन कॉरिडोर बनाया।

शुरुआती जांच में पुलिस को आग लगने का मुख्य कारण शॉर्ट सर्किट होने का संदेह है। अधिकारियों ने कहा कि वे मामले की जांच कर रही अपनी तकनीकी टीम से पुष्टि का इंतजार कर रहे हैं। पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि औराई थाने में एक व्यक्ति और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है।

जिलाधिकारी राठी ने बताया कि घटना की जांच के लिए अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस (ADG) राम कुमार ने एक विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया है। उन्होंने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि 'हैलोज़न' के अधिक गर्म हो जाने से पंडाल में बिजली के तार में आग लग गई, जो बाद में हर जगह फैल गई।

अधिकारियों ने बताया यह पंडाल ‘एकता क्लब पूजा समिति’ का था। आग लगने के बाद वहां भगदड़ मच भी गई थी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि पंडाल के अंदर हादसे के समय 300-400 लोग थे। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए अधिकारियों को घायलों को सर्वोत्तम इलाज मुहैया कराने का निर्देश दिया है।

Akhilesh

Akhilesh

First Published: Oct 03, 2022 12:24 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।