'मिशन कश्मीर' पर गृहमंत्री अमित शाह, दो दिवसीय दौरे के दौरान कई योजनाओं की देंगे सौगात

दौरे के पहले दिन शाह त्रिकुटा पहाड़ियों पर स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद राजौरी में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद विकास परियोजनाओं की शुरुआत एवं शिलान्यास करेंगे

अपडेटेड Oct 03, 2022 पर 11:31 AM
Story continues below Advertisement
केंद्रीय गृह मंत्री 5 अक्टूबर को श्रीनगर स्थित राजभवन में होने वाली बैठक में जम्मू-कश्मीर के सुरक्षा हालात की समीक्षा करेंगे

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah Kashmir Visit) कल यानी 4 अक्टूबर को दो दिवसीय दौरे पर जम्मू-कश्मीर जाएंगे। इस दौरान वह दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे और माता वैष्णो देवी मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे। शाह का यह दौरान राज्य में चुनाव की सुगबुगाहट के बीच हो रहा है।

दौरे के पहले दिन शाह सुबह रियासी जिले की त्रिकुटा पहाड़ियों पर स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद राजौरी में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद विकास परियोजनाओं की शुरुआत एवं शिलान्यास करेंगे।

ये भी पढ़ें- Weather Forecast: इन राज्यों में मानसून की फिर होने जा रही जोरदार वापसी! 6 अक्टूबर से होगी भारी बारिश, जानें दिल्ली-NCR में कब बरसेंगे बादल


केंद्रीय गृह मंत्री 5 अक्टूबर को श्रीनगर स्थित राजभवन में होने वाली बैठक में जम्मू-कश्मीर के सुरक्षा हालात की समीक्षा करेंगे। इस उच्च स्तरीय बैठक में जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा, सेना, अर्धसैनिक बल, राज्य पुलिस और नागरिक प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी हिस्सा लेंगे।

शाह श्रीनगर में विभिन्न विकास परियोजनाओं की शुरुआत और शिलान्यास करने से पहले बारामूला में जनसभा को संबोधित करेंगे। शाह के दौरे को देखते हुए पूरे कश्मीर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। रैली को देखते हुए मेंढर के सीमावर्ती क्षेत्रों में विभिन्न मार्गों पर नाके लगाकर गाड़ियों की तलाशी ली जा रही है।

जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा कि वह उन आतंकियी की गतिविधियों पर कड़ी नजर रख रहे हैं, जिन्हें जेल से रिहा किया गया है। गृह मंत्री के दौरे को लेकर भी सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं।

दिलबाग सिंह ने यह भी बताया कि सीमा पार से ड्रोन की मदद से हथियारों और नशीले पदार्थों को गिराने का मुकाबला करने के लिए कई उपाय पहले भी किए गए हैं। इस स्थिति से निपटने के लिए अन्य तरीकों की तलाश की जा रही है।

शाह का कार्यक्रम (4 अक्टूबर)

- गृह मंत्री अमित शाह सबसे पहले सुबह 10 बजे माता वैष्णो देवी के दर्शन करेंगे।

- इसके बाद 11.30 बजे राजौरी में एक जनसभा को संबोधित करेंगे।

- फिर दोपहर 12.30 बजे रघुनाथ मंदिर के दर्शन करेंगे।

- शाम 4.30 बजे जम्मू में विकास परियोजनाओं का शुभारंभ-शिलान्यास करेंगे।

5 अक्टूबर का कार्यक्रम

- 5 अक्टूबर को सुबह 10 बजे श्रीनगर में सुरक्षा समीक्षा बैठक में हिस्सा लेंगे।

- फिर 11.30 बजे- बारामूला में एक जनसभा को संबोधित करेंगे।

- इसके बाद 3.30 बजे श्रीनगर में विकास परियोजनाओं का शुभारंभ और शिलान्यास करेंगे।

Akhilesh

Akhilesh

First Published: Oct 03, 2022 11:25 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।