Dwarka Expressway: दिल्ली-गुरुग्राम को पीएम मोदी की बड़ी सौगात! अब 1 घंटा नहीं, सिर्फ 20 मिनट में मानेसर से पहुंच जाएंगे राजधानी

Dwarka Expressway: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुग्राम में द्वारका एक्सप्रेसवे समेत 144 सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इस दौरान हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद रहे। पीएम मोदी देशभर में विभिन्न नेशनल हाईवे प्रोजेक्ट की आधारशिला भी रखी

अपडेटेड Mar 11, 2024 पर 2:23 PM
Story continues below Advertisement
Dwarka Expressway: अब 1 घंटा नहीं, सिर्फ 20 मिनट में मानेसर से दिल्ली पहुंच जाएंगे

Dwarka Expressway: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (11 मार्च) को गुरुग्राम (Gurugram) में आयोजित एक कार्यक्रम से देशभर में एक लाख करोड़ रुपये की लागत वाली 112 नेशनल हाईवे प्रोजेक्ट का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस दौरान हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद रहे। एक आधिकारिक बयान के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी ऐतिहासिक द्वारका एक्सप्रेसवे के हरियाणा सेक्शन का भी उद्घाटन किया। इससे नेशनल हाईवे-48 पर दिल्ली और गुरुग्राम के बीच ट्रैफिक को सुचारू करने और भीड़भाड़ को कम करने में मदद मिलेगी।

एक बयान के अनुसार, आठ लेन वाले द्वारका एक्सप्रेसवे का 19 किलोमीटर लंबा हरियाणा सेक्शन लगभग 4,100 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है। इसके अनुसार यह दिल्ली में इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट और गुरुग्राम बाईपास से सीधा संपर्क भी प्रदान करेगा।

20 मिनट में मानेसर से पहुंचेंगे दिल्ली


द्वारका एक्सप्रेसवे के बनने से गुरुग्राम के मानेसर से दिल्ली के द्वारका तक पहुंचने में महज 20 मिनट लगेंगे। अभी तक मानेसर से दिल्ली पहुंचने में करीब 1 घंटा लगता है. लेकिन अब दिल्ली के जनकपुरी, प्रीतमपुरा और रोहिणी इलाके में भी कम से कम समय में पहुंचा जा सकेगा

इन हाईवे का भी किया उद्घाटन

बयान के अनुसार पीएम मोदी द्वारा जिन अन्य प्रमुख परियोजनाओं का उद्घाटन किया गया उनमें दिल्ली में नांगलोई-नजफगढ़ रोड से सेक्टर 24 द्वारका सेक्शन तक 9.6 किलोमीटर लंबी छह लेन वाली शहरी विस्तार रोड-दो शामिल है।

इसके अनुसार पीएम मोदी उत्तर प्रदेश में लगभग 4,600 करोड़ रुपये की लागत से विकसित लखनऊ रिंग रोड के तीन खंड और आंध्र प्रदेश में लगभग 2,950 करोड़ रुपये की लागत से विकसित नेशनल हाईवे-16 का आनंदपुरम-पेंडुर्थी-अनकापल्ली सेक्शन का उद्घाटन किया।

बयान के अनुसार वह हिमाचल प्रदेश में लगभग 3,400 करोड़ रुपये की लागत वाले नेशनल हाईवे-21 के किरतपुर-से-नेरचौक सेक्शन का भी उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा पीएम मोदी कर्नाटक में 2,750 करोड़ रुपये की लागत वाले डोबास्पेट-हेस्कोटे खंड और देशभर के विभिन्न राज्यों में 20,500 करोड़ रुपये की लागत वाली 42 अन्य परियोजनाओं का भी उद्घाटन किया। पीएम मोदी देशभर में विभिन्न नेशनल हाईवे प्रोजेक्ट की आधारशिला भी रखी।

पीएम मोदी का संबोधन

- इस दौरान अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि पहले की सरकारें छोटी सी कोई योजना बनाकर, छोटा सा कोई कार्यक्रम करके उसकी डुगडुगी पांच साल तक पीटते रहते थे। वहीं बीजेपी सरकार जिस रफ्तार से काम कर रही है, उसमें शिलान्यास एवं लोकार्पण के लिए समय और दिन कम पड़ रहे हैं।

- पीएम मोदी ने कहा कि 2024 के अभी तीन महीने भी पूरे नहीं हुए हैं, और इतने कम समय में 10 लाख करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण हो चुका है। उन्होंने कहा कि ये सिर्फ वो प्रोजेक्ट्स हैं, जिसमें मैं खुद शामिल हुआ हूं। इसके अलावा मेरे मुख्यमंत्रियों और मंत्रियों ने भी विकास परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया है।

- प्रधानमंत्री ने कहा कि आज जहां द्वारका एक्सप्रेस-वे का निर्माण हुआ है, एक समय था, जब शाम ढलने के बाद लोग इधर आने से बचते थे। टैक्सी ड्राइवर भी मना कर देते थे कि इधर नहीं आना है। इस पूरे इलाके को असुरक्षित समझा जाता था। लेकिन आज कई बड़ी कंपनियां यहां आकर अपने प्रोजेक्ट लगा रही हैं। ये इलाका NCR के सबसे तेजी से विकसित हो रहे इलाकों में शामिल हो रहा है।

ये भी पढ़ें- Electoral Bond: SBI को कल तक देना होगा इलेक्टोरल बॉन्ड से जुड़ा सभी डेटा, सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की बैंक की याचिका

- पीएम मोदी ने कहा कि मैं न छोटा सोच सकता हूं, न मैं मामूली सपने देखता हूं और न ही मैं मामूली संकल्प करता हूं। मुझे जो चाहिए... विराट चाहिए, विशाल चाहिए और तेज गति से चाहिए क्योंकि 2047 में मुझे देश को 'विकसित भारत' के रूप में देखना है।

- प्रधानमंत्री ने कहा कि देश में तेजी से हो रहा इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माण का काम, भारत को उतनी ही तेजी से दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक ताकत भी बनाएगा। उन्होंने कहा कि 21वीं सदी का भारत बड़े विजन का भारत है। ये बड़े लक्ष्यों का भारत है। आज का भारत प्रगति की रफ्तार से कोई समझौता नहीं कर सकता।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।