Credit Cards

2000 Notes Ban: '30 सिंतबर के बाद भी लीगल रहेंगे 2000 रुपए के नोट', RBI ने कहा- लोगों को घबराने की जरूरत नहीं

2000 Notes Ban: नवंबर 2016 में पुराने 500 और 1,000 रुपए के नोटों को चलन से हटाने के बाद दो हजार रुपए का नोट जारी किया गया था। RBI के आधिकारिक बयान के मुताबिक, नवंबर 2016 में नोटबंदी के उलट 2,000 रुपए का नोट 30 सितंबर तक वैध रहेगा। ये कहा जा रहा था कि दो हजार रुपए के नोट का इस्तेमाल कथित रूप से काला धन जमा करने और काले धन को सफेद बनाने में किया जा रहा था

अपडेटेड May 19, 2023 पर 9:31 PM
Story continues below Advertisement
30 सिंतबर के बाद भी लीगल रहेंगे 2000 रुपए के नोट (PHOTO- PTI)

2000 Notes Ban: 2000 रुपए के नोट (Rs 2000 Notes), जिन्हें रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने चलन से वापस लेने का फैसला किया है, वो 30 सिंतबर के बाद भी लीगल टेंडर यानि वैध रहेंगे। केंद्रीय बैंक का मानना ​​है कि बैंकों में इन नोटों को बदलने के लिए लोगों के लिए चार महीने का समय काफी है। चलन में चल रहे 2,000 रुपए के ज्यादातर नोट 30 सितंबर की तय समय सीमा के भीतर बैंकों में वापस आने की उम्मीद है। बैंक ने कहा कि आम जनता को घबराने या परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है।

ANI ने RBI की सूत्रों के हवाले से बताया, "2000 रुपए का नोट 30 सितंबर के बाद भी लीगल टेंडर रहेगा। RBI को उम्मीद है कि बैंकों से नोट बदलने के लिए लोगों के लिए 4 महीने का समय काफी है। चलन में चल रहे 2000 रुपए के ज्यादातर नोट 30 सितंबर की तय समय सीमा के भीतर बैंकों में वापस आ जाएंगे। ये RBI का एक रुटीन प्रोसेस है और लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है।"


Rs 2000 Notes Ban: पढ़ें अब तक के बड़े अपडेट:

  • - 2000 रुपए का नोट 30 सितंबर तक लीगल करेंसी बना रहेगा।
  • - लोग 2000 रुपए के नोट को बैंक अकाउंट में जमा कर सकते हैं या उसे बैंकों और RBI के 19 रीजनल ऑफिस में जाकर दूसरे नोट ले सकते हैं।
  • - 2000 का नोट बैंक अकाउंट में बिना किसी बाधा के जमा किए जा सकते हैं। हालांकि, ये KYC प्रोसेस पर निर्भर है।
  • - लोग 23 मई से एक दिन में अधिकतम 20,000 रुपए तक के 2000 रुपए के नोट बदल सकते हैं।
  • - बैंक प्रतिनिधियों के जरिए अकाउंट होल्डर 4,000 रुपए तक के दो हजार रुपए के नोट बदल सकते हैं।

दरअसल नवंबर 2016 में पुराने 500 और 1,000 रुपए के नोटों को चलन से हटाने के बाद दो हजार रुपए का नोट जारी किया गया था। RBI के आधिकारिक बयान के मुताबिक, नवंबर 2016 में नोटबंदी के उलट 2,000 रुपए का नोट 30 सितंबर तक वैध रहेगा।

न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, ये कहा जा रहा था कि दो हजार रुपए के नोट का इस्तेमाल कथित रूप से काला धन जमा करने और काले धन को सफेद बनाने में किया जा रहा था। इसको देखते हुए 2000 रुपए के नोट को चलन से हटाने का फैसला किया गया।

2000 Notes: कैसे और कहां बदलें 2000 रुपए के नोट? आपके मन में उठ रहे ऐसे ही कई सवालों के जवाब यहां जानें

RBI ने वित्त वर्ष 2018-19 से 2,000 रुपए के नोट की छपाई बंद कर दी थी। दो हजार रुपए के करीब 89 प्रतिशत नोट मार्च 2017 से पहले जारी किए गए थे। मार्च 2018 में चलन में मौजूद कुल नोट में 200 रुपए के नोट की हिस्सेदारी 37.3 प्रतिशत थी, जो 31 मार्च, 2023 को घटकर 10.8 प्रतिशत रह गई।

वहीं अगल वैल्यू के हिसाब से देखा जाए तो, मार्च 2018 में कुल 6.73 लाख करोड़ रुपए के नोट 2,000 रुपए के थे, जबकि 31 मार्च, 2023 को इनकी कीमत 3.62 लाख करोड़ रुपए रह गई।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।