टमाटर (Tomato) समेत कई प्रमुख सब्जियों (Vegetables) की कीमतों में हालिया उछाल (Price Hike) ने पूरे भारत में स्तब्ध कर दिया है, क्योंकि देशवासी बढ़ती लागत और गंभीर संकट से जूझ रहे हैं। देश के कई हिस्सों में कुछ प्रमुख सब्जियों की कीमतें आसमान छूने के साथ, अब अर्थव्यवस्था (Economy) पर इसके संभावित असर को देखना भी काफी अहम हो गया है। पिछले कुछ दिनों से अचानक बढ़े दाम के बाद टमाटर सुर्खियों में है। इतना कि, देश के अलग-अलग हिस्सों से टमाटर चोरी की कई घटनाएं सामने आई हैं और कुछ व्यापारी अब एहतियात के तौर पर CCTV कैमरे तक लगा रहे हैं।