Get App

GDP: अप्रैल में कोर सेक्टर में हुआ इजाफा, वृद्धि दर बढ़कर इतनी हुई

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के जरिए 31 मई को जारी आंकड़ों के अनुसार अप्रैल में भारत के आठ प्रमुख क्षेत्रों ने 6.2 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की, जिसमें मजबूत बिजली और इस्पात उत्पादन का योगदान रहा

MoneyControl Newsअपडेटेड May 31, 2024 पर 7:46 PM
GDP: अप्रैल में कोर सेक्टर में हुआ इजाफा, वृद्धि दर बढ़कर इतनी हुई
अप्रैल में भारत के आठ प्रमुख क्षेत्रों ने 6.2 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के जरिए 31 मई को जारी आंकड़ों के अनुसार अप्रैल में भारत के आठ प्रमुख क्षेत्रों ने 6.2 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की, जिसमें मजबूत बिजली और इस्पात उत्पादन का योगदान रहा। यह वृद्धि पिछले महीने दर्ज संशोधित 6 प्रतिशत से बढ़ी है।

आठ प्रमुख क्षेत्रों में कोयला, तेल, प्राकृतिक गैस, बिजली, रिफाइनरी उत्पाद, इस्पात, सीमेंट और उर्वरक शामिल हैं। कोयला उत्पादन में 7.5 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जबकि बिजली उत्पादन में 9.4 प्रतिशत की वृद्धि हुई। मार्च में कोयला उत्पादन में 8.7 प्रतिशत और बिजली उत्पादन में 8.6 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

स्टील उत्पादन

मार्च में स्टील उत्पादन में सालाना आधार पर 7.1 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जबकि एक महीने पहले इसमें 6.4 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी। अप्रैल में प्राकृतिक गैस उत्पादन में 8.6 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई, जबकि पिछले महीने इसमें 6.3 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी। अप्रैल में सीमेंट उत्पादन में सालाना आधार पर 0.6 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जबकि मार्च में इसमें 10.6 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें