Direct Tax : वित्त वर्ष 2022-23 में 17 सितंबर तक ग्रॉस डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 30 फीसदी बढ़कर 8.36 लाख करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया। वित्त मंत्रालय ने रविवार, 18 सितंबर को यह जानकारी देते हुए कहा कि एडवांस टैक्स में बढ़ोतरी का इस पर खासा असर दिखा है।
मंत्रालय ने एक बयान में कहा, “वित्त वर्ष 2022-23 के लिए ग्रॉस डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन (रिफंड एडजस्ट करने से पहले) 8,36,225 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया, जो पिछले वित्त वर्ष यानी 2021-22 की समान अवधि में 6,42,287 करोड़ रुपये रहा था। इस प्रकार डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन में 30 फीसदी बढ़ोतरी दर्ज की गई है।”
17 फीसदी बढ़ा एडवांस टैक्स
अप्रैल-सितंबर के दौरान, 17 सितंबर तक कुल एडवांस टैक्स कलेक्शन एक साल पहले की समान अवधि की तुलना में 17 फीसदी बढ़कर 2,95,308 करोड़ रुपये हो गया।
8.36 लाख करोड़ रुपय के ग्रॉस कलेक्शन में 4.36 लाख करोड़ रुपये का कॉर्पोरेट इनकम टैक्स और पर्सनल इनकम टैक्स (Personal Income Tax), 3.98 लाख करोड़ रुपये का सिक्योरिटीज ट्रांजेक्शन टैक्स शामिल है।
रिफंड एडजस्ट होने के बाद 23 फीसदी का उछाल
रिफंड एडजस्ट होने के बाद, नेट कलेक्शन 23 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 7,00,669 करोड़ रुपये रहा, जबकि 2021-22 की समान अवधि में 5,68,147 करोड़ रुपये रहा था।
देश में लगातार बढ़ते डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन से साफ है कि देश की अर्थव्यवस्था तेजी से कोरोना महामारी से उबर रही है। साथ ही टैक्स सिस्टम को आसान बनाने के कारण देश में टैक्स कलेक्शन में लगातार इजाफा हो रहा है।