DMart CEO buys home : मुंबई के रियल एस्टेट मार्केट में एक बड़ी डील हुई है। रिटेल चेन डीमार्ट के सीईओ नेविल नोरोन्हा (Navil Noronha) ने बांद्रा (ईस्ट) में 66 करोड़ रुपये में एक आलीशान घर खरीदा है। इसके लिए उन्होंने 3.30 करोड़ रुपये की स्टैम्प ड्यूटी का भुगतान किया है।
भारत के सबसे अमीर सीईओ में से एक नोरोन्हा ने निर्माणाधीन प्रोजेक्ट रुस्तमजी सीजंस में दो यूनिट्स बुक कराई हैं। यह प्रोजेक्ट बांद्रा कुर्ला कॉम्पलेक्स के बिजनेस डिस्ट्रिक्ट में स्थित है।
कितना बड़ा नोरोन्हा का घर
Zapkey पर मौजूद रजिस्ट्रेशन डॉक्युमेंट्स के मुताबिक, दोनों अपार्टमेंट का कुल रेरा कारपेट एरिया 8,640 वर्ग फुट है। इसके अलावा, 912 वर्ग फुट के डेक और टेरेस एरिया के साथ नोरोन्हा के अपार्टमेंट का कुल एरिया 9,552 वर्ग फुट हो गया है। उन्हें 10 कारों की पार्किंग की जगह भी मिलेगी।
बांद्रा ईस्ट मार्केट में बढ़ी है खरीदारों की दिलचस्पी
इस डील से बांद्रा ईस्ट मार्केट में ट्रांजेक्शन साइज में नई तेजी का पता चलता है, जहां पिछले दशक के दौरान खरीदारों की दिलचस्पी खासी बढ़ी है। इस प्रोजेक्ट को बीकेसी के नए बिजनेस हब के नजदीक होने का फायदा मिला है। साथ ही पास के अन्य प्रोजेक्ट्स सुस्त ग्रोथ से जूझ रहे हैं और अटके हुए हैं, जिससे इस प्रोजेक्ट के सामने कॉम्पिटीशन कमजोर स्थिति में है। Rustomjee Seasons के निर्माण की गति खासी तेज है।
प्रोजेक्ट की डेवलपर रुस्तमजी के बोमन ईरानी से इस संबंध में प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी। वहीं, नोरोन्हा ने भी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।
नोरोन्हा बने भारत के सबसे अमीर प्रोफेशनल मैनेजर
बीते साल अवेन्यू सुपरमार्केट्स के स्टॉक में उछाल के चलते नेविल नोरोन्हा भारत के सबसे अमीर प्रोफेशनल मैनेजर बन गए, जिनकी नेटवर्थ एक अरब डॉलर से ज्यादा है। उनके पास Avenue Supermarts की लगभग 2 फीसदी स्टेक है। यह कंपनी DMart stores की ओनर है और उनका परिचालन करती है।