रूस ने यूरोप को सप्लाई करने वाली एक प्रमुख गैस पाइपलाइन को बंद कर दिया है। इसके चलते यूरोपीय कारोबारियों और निवासियों के लिए ठंडी की मौसम लंबा खिंचने वाला है और इस पाइपलाइन के बंद होने के चलते यूरो और यूरोपियन स्टॉक फ्यूचर्स में गिरावट रही। सोमवार को यूरोप के 19 देशों की कॉमन करेंसी यूरो 0.7 फीसदी गिरकर 98.80 यूएस सेंट्स के भाव पर फिसल गया जो वर्ष 2002 के बाद से सबसे कम है। वहीं यूरो स्टॉक्स 50 फ्यूचर्स भी 3.3 फीसदी लुढ़क गया।