रिजर्व बैंक लगातार तीसरी बार ब्याज दरों में बढ़ोतरी नहीं करने का फैसला कर सकता है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि इनफ्लेशन रिजर्व बैंक (RBI) के कंफर्ट जोन में है, लिहाजा अमेरिकी फेडरल रिजर्व और यूरोपीय सेंट्रलबैंक द्वारा बेंचमार्क रेट में बढ़ोतरी के बावजूद भारत का केंद्रीय बैंक आगामी मॉनिटरी पॉलिसी रिव्यू में ब्याज दरों में शायद बढ़ोतरी नहीं करे।