वित्तमंत्री Nirmala Sitharaman ने इंडस्ट्री के दिग्गजों से पूछा-आपको निवेश करने से कौन रोक रहा?

पिछले महीने आए डेटा से यह पता चलता है कि केंद्र सरकार ने अप्रैल-जुलाई के दौरान 2.09 लाख करोड़ रुपये का कैपिटल एक्सपेंडिचर किया है। यह फाइनेंशियल ईयर 2021-22 के पहले चार महीने के मुकाबले 60 फीसदी से ज्यादा है

अपडेटेड Sep 13, 2022 पर 2:17 PM
Story continues below Advertisement
Finance Minister Nirmala Sitharaman ने कहा कि मैं इंडस्ट्री को यहां निवेश के लिए प्रोत्साहित करने के लिए सबकुछ करूंगी।

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने इंडस्ट्री के दिग्गजों को निवेश करने के लिए प्रोत्साहित किया है। उन्होंने यह पूछा कि जब दुनियाभर के निवेशक इंडिया में इनवेस्ट कर रहे हैं तो आपको निवेश करने से कौन रोक रहा है। दिल्ली में एक कार्यक्रम में उन्होंने यह बात कही।

सीतारमण ने 13 सितंबर (मंगलवार) कहा, "2019 में जब से मैंने वित्त मंत्रालय की जिम्मेदारी संभाली है, मैं यह सुनती आ रही हूं कि इंडस्ट्री को नहीं लगता कि यह निवेश के लिए सही माहौल है। मैंने कॉर्पोरेट टैक्स रेट में कमी की है। जब लोग गुस्से में यह पूछते हैं कि मैं प्राइवेट सेक्टर से क्या कहना चाहूंगी, तब भी मैं इंडस्ट्री का बचाव करती रहती हूं।"

यह भी पढ़ें : Atal Pension Yojana: क्या अक्टूबर से APY में कंट्रिब्यूशन पर आपको इनकम टैक्स डिडक्शन मिलेगा?


उन्होंने कहा, "मैं इंडस्ट्री को यहां निवेश के लिए प्रोत्साहित करने के लिए सबकुछ करूंगी। हमने प्रोडक्शन लिंक्ड इनसेंटिव स्कीम (PLI) शुरू की है। मैं इंडिया इंक से सुनना चाहती हूं कि आपको कौन रोक रहा है? " फाइनेंस मिनिस्ट्री की यह टिप्पणी ऐसे वक्त आई है, जब सरकार प्राइवेट सेक्टर को निवेश बढ़ाने और ग्रोथ की रफ्तार तेज करने की पूरी कोशिश कर रही है।

पिछले महीने आए डेटा से यह पता चलता है कि केंद्र सरकार ने अप्रैल-जुलाई के दौरान 2.09 लाख करोड़ रुपये का कैपिटल एक्सपेंडिचर किया है। यह फाइनेंशियल ईयर 2021-22 के पहले चार महीने के मुकाबले 60 फीसदी से ज्यादा है।

सरकार ने फाइनेंशियल ईयर 2022-23 में 7.5 लाख करोड़ रुपये के कैपिटल एक्सपेंडिचर का टारगेट तय किया है। इसमें राज्यों को 50 साल के लिए 1 लाख करोड़ रुपये का इंटरेस्ट फ्री लोन भी शामिल है।

लेकिन, प्राइवेट सेक्टर के निवेश में अच्छी वृद्धि देखने को नहीं मिली है। CMIE के मुताबिक, अप्रैल-जून के दौरान नए प्रोजेक्ट्स पर निवेश घटकर 4.28 लाख करोड़ रुपये रह गया। यह जनवरी-मार्च में 8.18 लाख करोड़ रुपये के मुकाबले आधा से कम है।

Nirmala Sitharaman ने कार्यक्रम में मौजूद इंडस्ट्रियलिस्ट्स से पूछा, "कई देश और विदेशी कंपनियां इंडिया को निवेश के लिए सही जगह के रूप में देख रही हैं। FPI और FDI आ रहा है। स्टॉक मार्केट आत्मविश्वास से भरा है। क्या यह भगवान हनुमान की तरह है कि आपको अपनी ही क्षमता और ताकत पर भरोसा नहीं है?"

उन्होंने निवेश के कुल माहौल के बारे में कहा कि चीन की कंपनियां वहां से निकल रही हैं। वे इंडिया शिफ्ट करने के बारे में सोच रही हैं, क्योंकि उन्हें लगता है कि इंडिया में पॉलिसी इकोसिस्टम इसके लिए बहुत आकर्षक और सुविधाजनक है।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Sep 13, 2022 2:16 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।