जीएसटी कलेक्शन अक्टूबर में 1.87 लाख करोड़ रुपये रहा। यह बीते छह महीनों में सबसे ज्यादा है। लगातार 8वें महीने जीएसटी कलेक्शन 1.7 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा रहा। जीएसटी कलेक्शन के डेटा 1 नवंबर को जारी किए गए। अक्टूबर में जीएसटी कलेक्शन एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले 8.9 फीसदी ज्यादा रहा। इस साल सितंबर के मुकाबले यह 8.1 फीसदी ज्यादा है। पिछले साल अक्टूबर में जीएसटी कलेक्शन 1.72 लाख करोड़ रुपये था।
