Credit Cards

IIP Data: माइनिंग और इलेक्ट्रिसिटी की डिमांड बढ़ने से सितंबर 2022 में IIP की ग्रोथ 3.1% रही

IIP Growth Data: सितंबर में सबसे अच्छी ग्रोथ माइनिंग (mining), मैन्युफैक्चरिंग (manufacturing) और इलेक्ट्रिसिटी सेक्टर (Electricity ) में देखने को मिली है

अपडेटेड Nov 11, 2022 पर 8:04 PM
Story continues below Advertisement
अगस्त 2022 में IIP की ग्रोथ एक साल पहले के मुकाबले -0.8% थी

IIP Data: इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन (IIP) की ग्रोथ सितंबर 2022 में 3.1% रही है। स्टैटिक्स एंड प्रोग्राम इंप्लिमेंटेशन (MoSPI) ने शुक्रवार को IIP के डेटा जारी किए हैं। अगस्त में IIP की ग्रोथ एक साल पहले के मुकाबले -0.8% थी। वहीं इस साल जुलाई में IIP की ग्रोथ 2.2% रही। सितंबर में सबसे अच्छी ग्रोथ माइनिंग (mining), मैन्युफैक्चरिंग (manufacturing) और इलेक्ट्रिसिटी सेक्टर (Electricity ) में देखने को मिली है। इस दौरान माइनिंग की ग्रोथ 4.6%, मैन्युफैक्चरिंग की ग्रोथ 1.8% और इलेक्ट्रिसिटी की ग्रोथ 11.6% रही है।

सितंबर में सबसे अच्छी ग्रोथ इलेक्ट्रिसिटी और माइनिंग सेक्टर में देखने को मिली। अगस्त 2022 में इलेक्ट्रिसिटी की ग्रोथ 1.4% थी। सितंबर में यह साल-दर-साल आधार पर बढ़कर 11.6% रही। इस बीच माइनिंग प्रोडक्शन की ग्रोथ 4.6% बढ़ी है। जबकि अगस्त में इसकी ग्रोथ 3.9% थी। हालांकि मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की ग्रोथ बहुत अच्छी नहीं रही है। इसका आउटपुट सितंबर में 1.8% बढ़ी है। जबकि अगस्त में इसकी ग्रोथ सिर्फ आधा फीसदी थी।

IIP एक इंडेक्स है जिससे इकोनॉमी के अलग-अलग सेक्टर के ग्रोथ का पता चलता है। IIP में इलेक्ट्रसिटी, स्टील, रिफाइनरी प्रोडक्ट्स, क्रूड ऑयल, कोल, सीमेंट, नेचुरल गैस और फर्टिलाइजर्स शामिल हैं।


कुल मिलाकर देखें तो साल-दर-साल आधार पर भारत का इंडस्ट्रियल आउटपुट साल-दर-साल आधार पर 7% बढ़ा था। फिस्कल ईयर 2022 की पहली छमाही में IIP की ग्रोथ 23.8% थी। लेकिन इसकी वजह लो बेस इफेक्ट था।

IIP Growth Data: जानिए सितंबर में किस सेगमेंट की ग्रोथ कितनी रही IIP Growth Data: जानिए सितंबर में किस सेगमेंट की ग्रोथ कितनी रही

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।