Get App

वित्त वर्ष 2023 में 7.4% की दर से बढ़ेगी भारत की GDP, अगले साल भी रहेगी यही ग्रोथ: FM निर्मला सीतारमण

FM निर्मला सीतारमण ने कहा कि IMF और वर्ल्ड बैंक ने भी अगले दो वित्त वर्षों के दौरान भारत की ग्रोथ रेट सबसे तेज रहने का अनुमान लगाया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 26, 2022 पर 6:52 PM
वित्त वर्ष 2023 में 7.4% की दर से बढ़ेगी भारत की GDP, अगले साल भी रहेगी यही ग्रोथ: FM निर्मला सीतारमण
FM निर्मला सीतारमण ग्लोबल लेवल पर स्थिति अभी भी चुनौतीपूर्ण बनी हुई है

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने शुक्रवार 26 अगस्त को कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian economy) मौजूदा वित्त वर्ष में 7.4 फीसदी की दर से बढ़ेगी और अगले वित्त वर्ष में भी इसी स्तर पर बनी रहेगी।

उन्होंने कहा, "हमारे अपने अनुमानों ने भी घटनाक्रम के आधार पर दिखाया है कि हम निश्चित रूप से 7.4 फीसदी ग्रोथ की सीमा पर है और यह अगले साल भी इसी दर के साथ जारी रहेगा।" वित्त मंत्री ने एफई बेस्ट बैंक अवॉर्ड सेरेमनी (FE Best Banks Awards) के दौरान यह बातें कहीं।

सीतारमण ने कहा कि इंटरनेशनल मॉनिटरी फंड (IMF) और वर्ल्ड बैंक (World Bank) ने अगले दो वित्त वर्षों के दौरान भारत की ग्रोथ रेट सबसे तेज रहने का अनुमान लगाया है और उनका अनुमान भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के अनुमान से भी मेल खाता है। उन्होंने कहा कि ग्लोबल लेवल पर स्थिति अभी भी चुनौतीपूर्ण बनी हुई है और यह लापरवाही तरीके से कदम उठाने का समय नहीं है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें