IIP Growth in November: इकोनॉमी पटरी पर लौट रही है और इसके संकेत औद्योगिक उत्पादन के आंकड़ों से मिल रहे हैं। नवंबर महीने में इंडेक्स ऑफ इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन (IIP) बढ़कर 7.1 फीसदी पर पहुंच गया। ये आंकडे़ आज 12 जनवरी को मिनिस्ट्री ऑफ स्टैटिस्टिक्स प्रोग्राम इंप्लीमेंटेशन ने जारी किया है। आईआईपी ग्रोथ के ये आंकड़े कितने उत्साहजनक हैं, इसका अंदाजा इससे लगा सकते हैं कि इसके पूर्व महीने अक्टूबर में यह 4 फीसदी (संशोधित आंकड़ा 4.2 फीसदी) सिकुड़ गया था यानी कि निगेटिव जोन में चला गया था। निगेटिव जोन में जाने का मतलब औद्योगिक उत्पादन बढ़ने की दर घट गई थी।