January WPI- सरकार को जनवरी महीने में थोक महंगाई (WPI) के मोर्चे पर राहत मिलती नजर आई है। महीने दर महीने आधार पर जनवरी में WPI 13.56 फीसदी से घटकर 12.96 फीसदी पर आ गई है। हालांकि सीएनबीसी टीवी 18 के पोल में 12.3 फीसदी पर रहने का अनुमान किया गया था। इसी तरह महीने दर महीने आधार पर दिसंबर की कोर महंगाई 11 फीसदी से घटकर 9.7 फीसदी पर रही है जबकि सीएनबीसी टीवी 18 के पोल में इसके 9.9- 10 फीसदी रहने का अनुमान किया गया था।
