Get App

January WPI-थोक महंगाई के मोर्चे पर मिली राहत, जनवरी WPI 13.56% से घटकर 12.96% पर आया

महीने दर महीने आधार पर जनवरी में WPI 13.56 फीसदी से घटकर 12.96 फीसदी पर आ गई है। हालांकि सीएनबीसी टीवी 18 के पोल में 12.3 फीसदी पर रहने का अनुमान किया गया था।

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 14, 2022 पर 1:11 PM
January WPI-थोक महंगाई के मोर्चे पर मिली राहत, जनवरी WPI 13.56% से घटकर 12.96%  पर आया
सरकार को जनवरी महीने में थोक महंगाई (WPI) के मोर्चे पर राहत मिलती नजर आई है।

January WPI- सरकार को जनवरी महीने में थोक महंगाई (WPI) के मोर्चे पर राहत मिलती नजर आई है। महीने दर महीने आधार पर जनवरी में WPI 13.56 फीसदी से घटकर 12.96 फीसदी पर आ गई है। हालांकि सीएनबीसी टीवी 18 के पोल में 12.3 फीसदी पर रहने का अनुमान किया गया था। इसी तरह महीने दर महीने आधार पर दिसंबर की कोर महंगाई 11 फीसदी से घटकर 9.7 फीसदी पर रही है जबकि सीएनबीसी टीवी 18 के पोल में इसके 9.9- 10 फीसदी रहने का अनुमान किया गया था।

महीने दर महीने आधार पर जनवरी में खाने-पीने की चीजों की महंगाई दर दिसंबर के 9.24 फीसदी से बढ़कर 9.55 फीसदी पर रही है। इसी तरह जनवरी महीने में प्राइमरी आर्टिकल्स इंडेक्स में महीने दर महीने आधार पर दिसंबर के 13.38 फीसदी से बढ़कर 13.87 फीसदी पर रही है।

ONGC ने हिट किया 52 वीक का नया हाई, जानिए स्टॉक्स पर क्या है ब्रोकरेज हाउसेस की राय

जनवरी महीने में फ्यूल एंड पावर की महंगाई दिसंबर के 32.30 फीसदी से घटकर 32.27 फीसदी पर रही है जबकि मैन्युफैक्चर्ड प्रोडक्ट की महंगाई दर दिसंबर के 10.62 फीसदी से घटकर 9.42 फीसदी पर रही है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें