MAY WPI DATA: वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के प्रोमोशन ऑफ इंडस्ट्री एंड इंटरनल ट्रेड विभाग ने बुधवार को कहा है कि अप्रैल में 0.92 फीसदी के गिरावट के मुकाबले भारत की थोक महंगाई मई में सालाना आधार पर 3.48 फीसदी गिरी है। हालांकि माह-दर-माह आधार पर मई में थोक महंगाई में 0.86 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। आज आए आंकड़ों के मुताबित मई में महंगाई दर -3.48 फीसदी पर रही है। हालांकि इसके -2.50 फीसदी पर रहने का अनुमान किया गया था। गौरतलब है कि मई में थोक महंगाई अप्रैल के -0.92 फीसदी से घटकर -3.48 फीसदी पर आई है।
थोक महंगाई 7.5 साल के निचले सत्र पर आई
मई में देश की थोक महंगाई दर (WPI) नवंबर 2015 के निचले स्तर पर पहुंच गई है। इसके साथ ही थोक महंगाई 7.5 साल के निचले सत्र पर आ गई है।देश के थोक महंगाई के आंकड़े लगातार दूसरे महीने निगेटिव जोन में रहे हैं।
मई में खाने-पीने की चीजों की थोक महंगाई अप्रैल के 0.17 फीसदी से घटकर -1.59 फीसदी पर रही है। वहीं, प्राइमरी आर्टिकल्स WPI पिछले महीने के 1.60 फीसदी से घटकर -1.79 फीसदी पर रही है। मई 2023 में फ्यूल एंड पावर WPI अप्रैल के 0.93 फीसदी से घटकर -9.17 फीसदी पर रही है।
अंडा, मीट, मछली की महंगाई बढ़ी
मई में सब्जियों की थोक महंगाई अप्रैल के -1.50 फीसदी से घटकर -20.12 फीसदी पर रही है। जबकि मैन्यूफैक्चर्ड प्रोडक्ट्स की थोक महंगाई पिछले महीने के -2.42 फीसदी से घटकर -2.97 फीसदी पर रही है। मई 2023 में अंडा, मीट, मछली की थोक महंगाई अप्रैल के 0.77 फीसदी से बढ़कर 2.07 फीसदी पर रही है।
कोर महंगाई दर अप्रैल के -1.80 फीसदी से घटकर -2.10 फीसदी पर रही
मई में आलू की थोक महंगाई अप्रैल के-18.66 फीसदी से घटकर -18.71 फीसदी पर रही है। वहीं, प्याज की थोक महंगाई अप्रैल के -18.41 फीसदी से बढ़कर -7.25 फीसदी पर रही है। मई 2023 में कोर महंगाई दर अप्रैल के -1.80 फीसदी से घटकर -2.10 फीसदी पर रही है।
मई में सभी कमोडिटी इंडेक्स माह-दर-माह आधार पर 0.86 फीसदी गिरे हैं। प्राइमरी ऑर्टिकल इंडेक्स में 1.13 फीसदी, ईंधन और बिजली इंडेक्स में 2.62 फीसदी मैन्यूफैक्चर्ड प्रोडक्ट्स इंडेक्स में 0.35 फीसदी और फूड इडेक्स में 0.46 फीसदी की कमजोरी देखने को मिली है।