Credit Cards

Microsoft के सीईओ सत्या नाडेला ने इंडिया में AI की प्रगति की तारीफ की, कहा-इससे दुनिया और इंडिया के बीच फर्क घटा है

Microsoft CEO Satya Nadella on AI Growth in India: माइक्रोसॉफ्ट के चेयरमैन सत्या नाडेला ने मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (MeitY) के डेटा का उल्लेख करते हुए कहा कि 2025 तक इंडिया के 5 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी में एआई का योगदान करीब 100 अरब डॉलर का होगा। उन्होंने यह भी कहा कि माइक्रोसॉफ्ट इंडिया में 20 लाख लोगों को एआई स्किल बढ़ाने का मौका देने जा रही है

अपडेटेड Feb 07, 2024 पर 2:14 PM
Story continues below Advertisement
सत्य नडेला ने कहा कि इंडिया दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ने वाला मार्केट है। माइक्रोसॉफ्ट इंडिया की जीडीपी में एआई के योगदान पर करीबी नजर रख रहा है।

Microsoft के चेयरमैन एवं सीईओ सत्या नाडेला (Satya Nadella) ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के क्षेत्र में इंडिया की सफलता का उल्लेख किया है। 7 फरवरी को उन्होंने कहा कि एआई में तेज ग्रोथ की वजह से इंडिया और बाकी दुनिया में फासला घटा है। उन्होंने मुंबई में माइक्रोसॉफ्ट सीईओ कनेक्शन प्रोग्राम में टॉप इंडियन सीईओ को संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि उनके इंडस्ट्री ज्वाइन करने के बाद से टेक्नोलॉजी की दुनिया में चार बड़े बदलाव आए हैं। इनमें पीसी, क्लाइंट सर्वर्स, वेब और मोबाइल एवं क्लाउड शामिल हैं। एआई क्रांति के बारे में उन्होंने कहा कि पहली बार मैं महसूस कर रहा हूं कि इंडिया में जो हो रहा है और दुनिया में जो रहा है, उसके बीच कोई फर्क नहीं है। अगर कोई अंतर है तो यह है कि यहां एआई का इस्तेमाल अपने तरीके से हो रहा है और यह अपना रास्ता बना रहा है।

इंडिया दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ने वाला मार्केट

नाडेला ने कहा कि इंडिया दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ने वाला मार्केट है। माइक्रोसॉफ्ट इंडिया की जीडीपी में एआई के योगदान पर करीबी नजर रख रहा है। इंडिया की जीडीपी 2025 तक 5 ट्रिलियन (लाख करोड़) डॉलर तक पहुंच जाने की उम्मीद है। उन्होंने इंडिया में एआई की संभावनाओं और ग्रोथ का जिक्र किया। एचसीएल टेक, एलटीआईमाइंडट्री और इंफोसिस जैसी कंपनियां इसका इस्तेमाल कर रही हैं।


यह भी पढ़ें: संसद का Budget Session एक दिन के लिए बढ़ाया गया, 10 फरवरी को दोनों सदनों में पेश किया जाएगा 'श्वेत पत्र'

5 ट्रिलियन की जीडीपी में एआई का योगदान 100 अरब डॉलर

माइक्रोसॉफ्ट के चेयरमैन ने मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (MeitY) के डेटा का उल्लेख करते हुए कहा कि 2025 तक इंडिया के 5 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी में एआई का योगदान करीब 100 अरब डॉलर का होगा। उन्होंने यह भी कहा कि माइक्रोसॉफ्ट इंडिया में 20 लाख लोगों को एआई स्किल बढ़ाने का मौका देने जा रही है। उन्होंने कहा, "पिछले 70 सालों में हमने लगातार लोगों, स्थानों और चीजों के डिजिटाइजेशन को बढ़ाया है...अब हमारे पास इस डिजिटाइजेशन का इस्तेमाल करने की नई क्षमता है। नए रिजनिंग इंजन और एक न्यूरल डिजिटाइजेशन इंजन ने पूरी टेक स्टैक में क्रांतिकारी बदलाव लाए हैं।"

बेंगलुरु में इंडियन स्टार्टअप्स के मालिकों से चर्चा करेंगे नाडेला

नाडेला ने कहा कि आखिर में इसका इसका जीडीपी पर पड़ने जा रहा है। इंडिया सबसे तेजी से बढ़ने वाला मार्केट है। हम देख रहे हैं कि लोगों और सरकार की जो आकांक्षाएं हैं वे 2025 तक पूरी होने जा रही है। माइक्रोसॉफ्ट साल में एक बार भारत की यात्रा पर आते हैं। उनके 8 फरवरी को बेंगलुरु जाने की संभावना है। उनकी इस यात्रा का फोकस एआई और इससे जुड़े मौकों पर होगा। उनके इस दौरान Srvam और भाविश अग्रवाल के एआई स्टार्टअप Krutrim जैसे स्टार्टअप्स से मुलाकात करने की उम्मीद है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।