Microsoft के चेयरमैन एवं सीईओ सत्या नाडेला (Satya Nadella) ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के क्षेत्र में इंडिया की सफलता का उल्लेख किया है। 7 फरवरी को उन्होंने कहा कि एआई में तेज ग्रोथ की वजह से इंडिया और बाकी दुनिया में फासला घटा है। उन्होंने मुंबई में माइक्रोसॉफ्ट सीईओ कनेक्शन प्रोग्राम में टॉप इंडियन सीईओ को संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि उनके इंडस्ट्री ज्वाइन करने के बाद से टेक्नोलॉजी की दुनिया में चार बड़े बदलाव आए हैं। इनमें पीसी, क्लाइंट सर्वर्स, वेब और मोबाइल एवं क्लाउड शामिल हैं। एआई क्रांति के बारे में उन्होंने कहा कि पहली बार मैं महसूस कर रहा हूं कि इंडिया में जो हो रहा है और दुनिया में जो रहा है, उसके बीच कोई फर्क नहीं है। अगर कोई अंतर है तो यह है कि यहां एआई का इस्तेमाल अपने तरीके से हो रहा है और यह अपना रास्ता बना रहा है।