मुख्य ब्याज दरें तय करते समय फूड इनफ्लेशन को गणना से बाहर रखे जाने के सुझावों से भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन (Raghuram Rajan) ने असहमति जताई है। राजन का मानना है कि इससे केंद्रीय बैंक के प्रति लोगों का भरोसा कम होगा, जिसे सरकार ने इनफ्लेशन को नियंत्रित करने की जिम्मेदारी दी है। राजन ने कहा कि इनफ्लेशन एक ऐसे समूह को टारगेट करे जिसमें कंज्यूमर के उपभोग वाली चीजें हों। यह इनफ्लेशन के बारे में उपभोक्ताओं के परसेप्शन और इनफ्लेशन की उम्मीदों को प्रभावित करता है।