RBI के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन (Raghuram Rajan) ने महंगाई को लेकर चौंकाने वाली बात कही है। अमेरिका और इंडिया सहित दुनिया के कई बड़े देशों में बढ़ती महंगाई के चलते लोग परेशान हैं। उनका बजट बिगड़ गया है। लोग कई जरूरी खर्चों में कमी कर रहे हैं। अब रघुराम राजन ने कहा है कि अभी महंगाई और बढ़ेगी। उनका मतलब है कि इनफ्लेशन अभी पीक पर नहीं पहुंचा है।
