RBI Monetary Policy : भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति द्वारा रेपो दर को 6.5 फीसदी पर बरकरार रखने के फैसले के बाद रियल्टी शेयरों में कमजोरी के साथ कारोबार होता दिख रहा है। हालांकि ये कमजोरी शुरुआती कारोबारी सत्र की तुलना में थोड़ी कम हुई है। बता दें कि मई 2022 से ब्याज दरों में 250 आधार अंकों की बढ़ोतरी के बाद आरबीआई ने फरवरी 2023 से ब्याज दरों में बढ़ोतरी पर रोक लगा दी थी।