Credit Cards

RBI की फाइनेंशियल स्टेबलिटी रिपोर्ट में बैंकिंग और फाइनेंशियल सेक्टर को लेकर RBI का रुख पॉजिटिव

बैंकों का ग्रॉस NPA रेश्यो रेशियो 3.2 फीसदी पर पहुंच गया है। NBFCs की हालत बेहतर हुई है। बैंकिंग और फाइनेंशियल सेक्टर को लेकर RBI का रुख पॉजिटिव है। फाइनेंशियल स्टेबलिटी रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि सितंबर 2024 तक बैंकिंग सेक्टर का NPA 3.1 फीसदी के करीब रह सकता है। वहीं बेहद खराब स्थिति में ही ये आंकड़ा 4.4 फीसदी तक बढ़ेगा

अपडेटेड Dec 29, 2023 पर 1:10 PM
Story continues below Advertisement
आरबीआई ने इस रिपोर्ट में कहा है कि सितंबर 2023 में सीआरएआर 27.6 फीसदी, जीएनपीए रेशियो 4.6 फीसदी और रिटर्न ऑन एसेट 2.9 फीसदी पर पहुंच गया

दुनिया की अर्थव्यवस्था इन दिनों चौतरफा चुनौतियों का सामना कर रही है। रिजर्व बैंक की फाइनेंशियल स्टेबलिटी रिपोर्ट में ये बात कही गई है। हालांकि रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय अर्थव्यवस्था काफी मजबूती डटी हुई है। रिपोर्ट में और क्या खास बातें हैं ये बताते हुए सीएनबीसी आवाज़ के इकोनॉमिक पॉलिसी एडिटर लक्ष्मण रॉय ने कहा कि इस रिपोर्ट में कहा गया है कि ग्लोबल अर्थव्यवस्था में चौतरफा चुनौतियां हैं। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर महंगाई का खतरा अभी भी बना हुआ है। इसके साथ ही यूक्रेन-रूस और इजराइल-हमास जैसे जियोपोलिटिकल संघर्ष ग्लोबल इकोनॉमी के लिए सबसे बड़ी चुनौती बने हुए हैं। ऐसे में ग्लोबल ग्रोथ की रफ्तार धीमी पड़ने की आशंका है। दुनिया में क्षेत्रीय संघर्ष लंबा चल सकता है। हालांकि ग्लोबल कमजोरी के बावजूद भारत की अर्थव्यवस्था अभी भी बेहतर स्थिति में है। घरेलू फाइनेंशियल सिस्टम में सुधार जारी है।

बैंकों का ग्रॉस NPA रेश्यो रेशियो 3.2 फीसदी पर पहुंच गया है। NBFCs की हालत बेहतर हुई है। बैंकिंग और फाइनेंशियल सेक्टर को लेकर RBI का रुख पॉजिटिव है। फाइनेंशियल स्टेबलिटी रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि सितंबर 2024 तक बैंकिंग सेक्टर का NPA 3.1 फीसदी के करीब रह सकता है। वहीं बेहद खराब स्थिति में ही ये आंकड़ा 4.4 फीसदी तक बढ़ेगा।

Daily Voice : 2024 में कैपिटल गुड्स, इंफ्रा और सीमेंट शेयरों में दिखेगी तेजी, IPO मार्केट भी रहेगा गुलजार


आरबीआई ने अपनी इस रिपोर्ट में आगे कहा है कि सितंबर 2023 में सीआरएआर 27.6 फीसदी, जीएनपीए रेशियो 4.6 फीसदी और रिटर्न ऑन एसेट (आरओए) 2.9 फीसदी पर पहुंच गया। इससे गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) में हो रहे सुधार का संकेत मिलता है। इसके अलावा जीएनपीए भी इस साल गिरकर 3.2 फीसदी पर पहुंच गया है। आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांता दास ने कहा है कि आरबीआई ने देश की अर्थव्यवस्था के सामने किसी भी जोखिम से निपटने के लिए तत्काल और निर्णायक कार्रवाई करने को प्रतिबद्ध है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।