पिछले एक साल से रिसेशन (मंदी) (Inflation) के बारे में चर्चा हो रही है। खासकर अमेरिका के मंदी (Recession in America) में जाने को लेकर कई तरह के कयास लगाए जाते रहे हैं। यह कहा जा रहा था कि लोग जल्द खर्च करना बहुत कम कर देंगे। लेकिन, चौथी तिमाही में ऐसा नहीं हुआ। रिटेलर्स और ब्रांड्स की बिक्री उम्मीद के मुकाबले ज्यादा रही। लेकिन, आगे हालात मुश्किल होने जा रहे हैं। कई नतीजे और पूर्वानुमान इसका संकेत दे रहे हैं। इनफ्लेशन (Inflation in Us) कई दशकों में सबसे ऊंचे लेवल पर पहुंच जाने के बाद लोग खर्च करने में सावधानी बरत रहे हैं। इनमें अमीर लोग भी शामिल हैं। लोगों की बचत घट रही है। कंज्यूमर डेट बढ़ रहा है। कोरोना की महामारी के बाद खर्च में आया उछाल अब नहीं दिख रहा है।