Repo Rate : भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी (MPC) की बैठक 3 से 5 अप्रैल तक होने वाली है। यह वित्तीय वर्ष 2024-25 की पहली मीटिंग होगी। एक्सपर्ट्स ने उम्मीद जताई है कि पैनल रेपो रेट में इस बार भी कोई बदलाव नहीं करेगा। एनालिस्ट्स ने कहा कि केंद्रीय बैंक सतर्क रहेगा, क्योंकि फूड इन्फ्लेशन के लगातार रिस्क कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (CPI) या रिटेल इन्फ्लेशन को प्रभावित कर सकते हैं। इसके पहले FY24 की अंतिम बैंठक में MPC ने रेपो रेट में लगातार छठी बार कोई बदलाव नहीं किया। इसे 6.5 फीसदी पर बरकरार रखने का फैसला किया गया था।