शहरों से ज्यादा है गांव को लोगों की खर्च करने की रफ्तार। ये खुलासा हुआ है Household Consumer Expenditure Survey में हुआ है। इस सर्व में ये भी बात निकलकर आई है खाने पीने के सामान की बजाय टीवी, फ्रीज, मोबाइल और गाड़ियों पर लोग ज्यादा खर्च कर रहे हैं। सीएनबीसी आवाज के साथ एक्सक्लूलिव बातचीत में नीति आयोग के CEO ने कहा है कि अब वक्त आ गया है कि CPI में फूड का वेटेज कम किया जाए। NITI आयोग के CEO बी वी सुब्रह्मणियम ने कहा है कि हाउसहोल्ड कंज्यूमर एक्सपेंडिचर सर्वे पर चौंकाने वाली बातें सामने आई हैं। देश में 5 फीसदी से भी कम गरीबी घटी है। गांव और शहर दोनों में कंज्प्शन ढाई गुना बढ़ा है।