अब फीचर फोन से भी यूपीआई पेमेंट होगा। आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने मंगलवार (8 मार्च) को इसके लिए अलग यूपीआई लॉन्च किया। इसके UPI123Pay नाम दिया गया है। उन्होंने डिजिटल पेमेंट्स के लिए 24x7 हेल्पलाइन भी लॉन्च की। इसका नाम डिजीसाथी है। इन दोनों का सीधा संबंध आम आदमी से है।
UPI123Pay की मदद से यूजर्स फीचर फोन से यूपीआई पेमेंट कर सकेंगे। स्कैन एंड पे छोड़ सभी तरह के ट्रांजेक्शन इससे किए जा सकेंगे। पेमेंट के लिए इंटरनेट जरूरी नहीं होगा। इस फैसिलिटी का इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को अपने मोबाइन नंबर और बैंक अकाउंट को लिंक करना होगा।
यूपीआई पेमेंट प्लेटफॉर्म की शुरुआत 2016 में हुई थी। तब से इसका इस्तेमाल कई गुना बढ़ गया है। लेकिन, अब तक यूपीआई पेमेंट के लिए स्मार्टफोन जरूरी था। इस वजह से गांवों में कई लोग इसका इस्तेमाल नहीं कर पाते थे। पिछले साल दिसंबर में आरबीआई ने कहा था कि वह फीचर फोन के लिए भी यूपीआई लॉन्च करेगा।
आरबीआई का मानना है कि फीचर फोन के लिए यूपीआई फैसिलिटी शुरू होने से गांवों में डिजिटल पेमेंट का इस्तेमाल बढ़ेगा। इससे फाइनेंशियल सेवाओं की पहुंच बढ़ेगी। गांवों में कई लोगों के पास स्मार्टफोन नहीं होते हैं। इसके अलावा वहां इंटरनेट की उपलब्धता की भी गारंटी नहीं होती है।
फीचर फोन का मतलब क्या है?
फीचर फोन का मतलब बेसिक फोन है। इस फोन में सिर्फ कॉल करने, कॉल रिसीव करने और मैसेज (SMS) भेजने और मंगाने की सुविधा होती है। आज भी आबादी का एक बड़ा हिस्सा इन फोन का इस्तेमाल करता है। खासकर गांवों में लोग फीचर फोन का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं।
इंडिया में जब मोबाइल फोन की शुरुआत हुई थी तो सबसे पहले बाजार में फीचर फोन आए थे। स्मार्टफोन मार्केट में कई साल बाद आए। फीचर फोन का प्राइस स्मार्टफोन के मुकाबले बहुत कम होता है। इस वजह से कम इनकम वाले लोग इसका ज्यादा इस्तेमाल करते हैं। इसके अलावा चूंकि इसमें ज्यादा सुविधाएं नहीं होती है, इसलिए भी कम पढ़ेलिखे लोगों को इसका इस्तेमाल सुविधाजनक लगता है।