रूस-यूक्रेन संघर्ष के चलते कच्चे तेल में आए उछाल की वजह से दुनिया भर में महंगाई बढ़ने और ग्रोथ की रफ्तार थमने का डर पैदा हो गया है। जिसके चलते भारत सहित दुनिया भर के बाजार दबाव के दौर से गुजर रहे हैं। कल यानी 7 मार्च के कारोबार में सेंसेक्स-निफ्टी 7 महीनों के निचले स्तरों पर चले गए।
बाजार की आज के हाल पर नजर डालें तो 4 दिन की गिरावट के बाद बाजार संभलने की कोशिश में है। EXIT POLL में BJP की बढ़त ने भी बाजार के सेंटिमेंट सुधारे हैं। उधर रूपए में कमजोरी से IT शेयरों में मजबूती आई है। आज स्मॉलकैप और मिडकैप में भी खरीदारी देखने को मिल रही है लेकिन मेटल और बैंक शेयरों में दबाव है।
सस्ते में मिल रहे अच्छे शेयर
बाजार जानकारों का कहना है कि इस समय बाजार में तमाम ऐसे क्वालिटी शेयर है जो फंडामेंटल और टेक्निकल तौर पर काफी मजबूत हैं और इस गिरावट में इनका वैल्यूएशन भी आकर्षक हो गया है। ऐसे में तमाम क्वालिटी शेयरों में लंबी अवधि के नजरिए से निवेश का अच्छा मौका बन रहा है।
आईसीआईसीआई डायरेक्ट के पकंज पांडे का कहना है कि अगर कच्चे तेल की कीमतों में तेजी बनी रहती है तो भारत के चालू खाते के घाटे और वित्तीय घाटे में बढ़ोतरी हो सकती है क्योंकि भारत अपनी तेल की जरुरत का 80 फीसदी हिस्सा आयात से पूरा करता है । गौरतलब है कि कच्चे तेल की कीमतें 13 साल के हाई पर पहुंच गई है। आज सुबह ब्रेंट क्रू़ड 139 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर नजर आ रहा था जो कि 2008 के बाद का इसका हाइएस्ट लेवल है।
इसी तरह एक और मार्केट एक्सपर्ट्स Tradingo के पार्थ न्याति का कहना है कि बाजार के लिए इस समय जियोपॉलिटिकल तनाव सबसे बड़ा मुद्दा है। अगर यह तनाव खत्म हो जाए या घट जाए तो हम अभी भी बुल मार्केट के दौर में हैं। बाजार की हालिया गिरावट लंबे अवधि के निवेशकों के लिए खरीदारी का अच्छा मौका दे रही है।
पकंज पांडे का कहना है कि बाजार के हाल की गिरावट में लंबी अवधि के निवेश के अच्छे मौके बन रहे हैं। ऐसे में हमें ऐसे कंपनियों में निवेश करना चाहिए जो फंडामेंटली मजबूत हैं और आगे उनकी कारोबार में ग्रोथ की संभावना नजर आ रही है । हालांकि बाजार में नियर टर्म में तब तक वोलैटिलिटी बनी रहेगी जब तक की यूक्रेन-रूस का यह संकट समाप्त नहीं हो जाता।
कैपिटल गुड्स , इंफ्रास्ट्रक्चर, रियल एस्टेट और बैकिंग सेक्टर के शेयरों में अच्छे मौके
एक और एक्सपर्ट Tradingo के पार्थ न्याति का कहना है कि इस समय निवेशकों को ऐसे सेक्टरों पर फोकस करना चाहिए जो घरेलू इकोनॉमी से जुड़े हो इनमें कैपिटल गुड्स , इंफ्रास्ट्रक्चर, रियल एस्टेट और बैकिंग सेक्टर के शेयर शामिल हैं। उन्होंने आगे कहा कि आईटी शेयरों मे हमें आगे भी अच्छी तेजी देखने को मिलेगी। बाजार की इस गिरावट के दौर में कई क्वालिटी आईटी स्टॉक सस्ते में मिल रहे हैं। इसके अलावा लंबे समय से कमजोर प्रदर्शन करने के बाद अब तमाम ऑटो शेयरों का रिस्क रिवॉर्ड रेश्यो काफी अच्छा नजर आ रहा है। इनपर निवेशकों की नजर होनी चाहिए।
पार्थ न्याति की टॉप पिक्स में Thermax, KNR Constructions, L&T, SBI, ICICI Bank, Infosys, KPIT Technologies, Tata Power, Tata Motors, Minda Industries, SBI Life Insurance, Bajaj Finserv, Can Fin Homes, Sobha, Brigade Enterprises, Kajaria Ceramics और Reliance Industries के नाम शामिल हैं।
एक और मार्केट एक्सपर्ट्स और Green Portfolio के फाउंडर दीवम शर्मा का कहना है कि निवेशकों को इस समय ब्लूचिप शेयरों में एंट्री करने के मौके मिल रहे हैं ।
सरकार की कैपेक्स योजना से जुड़े कैपिटल गुड्स स्टॉक और पीएलआई स्कीम से जुड़े मैन्यूफैक्चरिंग स्टॉक एक्सपर्ट हैं बुलिश
वहीं पकंज पांडे का कहना है कि ICICIdirect लंबे अवधि के नजरिए से सरकार के कैपेक्स योजना से जुड़े कैपिटल गुड्स स्टॉक और पीएलआई स्कीम से जुड़े मैन्यूफैक्चरिंग स्टॉक पर बुलिश है। नियर टर्म में metals,IT और pharma सेक्टर मजबूती दिखा सकते हैं।
मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
(डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)